उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो )
मुबंई : महाराष्ट्र की राजनीति में ठाणे जिले के बदलापुर के स्कूल में मासूम बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर राजनीति और गर्म होती जा रही है। राज्य के विपक्षी महागठबंधन महा विकास आघाडी ने ठाणे जिले के बदलापुर स्कूल कांड में हुए दो बच्चियों के यौन-उत्पीड़न की घटना के विरोध में 24 अगस्त को पूरे महाराष्ट्र में बंद का आवाहन किया है। साथ ही उद्धव ठाकरे ने बंद के पीछे विपक्ष की मंशा भी बतायी है।
उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा है कि इस बंद के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं है। हम सब का उद्देश्य यह होना चाहिए कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। सभी राजनीतिक दलों की भी यही मांग है। ताकि महिलाओं की सुरक्षा सबकी प्राथमिकता में हो। उन्होंने कहा कि जो लोग सोचते हैं कि बदलापुर की घटना के पीछे विपक्ष राजनीति कर रहा है, वे या तो सामान्य नहीं है या वे दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
शिव सेना प्रमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बदलापुर प्रदर्शन के पीछे जो लोग राजनीति महसूस कर रहे हैं, वे या तो असामान्य हैं या दोषियों के रक्षक हैं।”
यह भी पढ़ें:-बदलापुर मामले के आरोपी अक्षय शिंदे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 26 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा
ठाकरे ने बदलापुर कांड के लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के रवैया की सरकार की आलोचना की है और कहा है कि हम लोग मिलकर 24 अगस्त को बंद का आयोजन कर रहे हैं। इसके पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है, बल्कि महिलाओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देना ही हमारा उद्देश्य है।
इसके पहले राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने बताया कि एमवीए के घटक दलों ने यह सामूहिक रूप से फैसला किया है कि 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आयोजन किया जाएगा। इन दलों में कांग्रेस पार्टी, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लोग शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि एमवीए के सभी सहयोगी दल 24 अगस्त को होने वाले इस बंद में भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें:-बदलापुर केस: मंत्री गिरीश महाजन ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई को ठहराया सही, विपक्ष ने साधा निशाना
ठाणे जिले के बदलापुर शहर में मंगलवार को एक स्थानीय स्कूल के परिसर में चार वर्षीय दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में हजारों लोग सड़कों और रेल की पटरियों पर उतर आए। गुस्साए अभिभावकों, स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों ने रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया और उस स्कूल में तोड़फोड़ की, जहां पिछले सप्ताह एक पुरुष सहायक ने दो बच्चियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था। प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन और बदलापुर के अन्य हिस्सों में पथराव की घटनाओं में कम से कम 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इस दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 72 लोगों को गिरफ्तार किया है।