महाराष्ट्र आदिवासी हॉस्टल
मुंबई: महाराष्ट्र कैबिनेट ने मंगलवार को 8 महत्वपूर्ण निर्णय लिए। मंत्रालय में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने आदिवासी छात्रावासों में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण करनेवाले छात्रों के भोजन, निर्वाह, शैक्षणिक सामग्रियों की खरीद के लिए भत्ते में वृद्धि को मंजूरी दे दी। अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को अपने गांव से बाहर रह कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत प्रदान करने के मकसद से सरकार राज्य भर में संभाग, जिला, तालुका और ग्रामीण स्तर पर सरकारी छात्रावास संचालित करती है। इन छात्रावासों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले निर्वाह और भोजन भत्ते में मुद्रास्फीति सूचकांक (inflation index) को ध्यान में रखते हुए लगभग दो गुना वृद्धि की गई है। शैक्षणिक सामग्री क्रय भत्ता बढ़ाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया है।
ये हैं अन्य निर्णय
निर्वाह भत्ता (प्रति माह): संभाग स्तर के लिए 800 से बढ़ा कर 1400 रुपए, जिला स्तर के लिए 600 बढ़ा कर 1300 और ग्रामीण / तालुका स्तर के लिए 500 से 1000. बालिकाओं के लिए अतिरिक्त जीवन निर्वाह भत्ता भी 100 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए किया गया है।
शैक्षणिक सामग्री क्रय भत्ता (वार्षिक): कक्षा 8 से 10 तक के लिए 3200 से बढ़ाकर 4500 रुपए, कक्षा 11, 12 एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए 4000 से बढ़ाकर 5000 रुपए, डिग्री पाठ्यक्रम के लिए 4500 से 5700 रुपए तथा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
भोजन भत्ता (प्रति माह): नगर निगम एवं संभागीय शहरों के छात्रावासों के लिए 3500 से 5000 रुपए तथा जिला स्तरीय छात्रावासों के लिए 3000 से 4500 रुपए निर्धारित किए गए हैं। प्रदेश में 490 छात्रावास संचालित हैं, जिनमें से 284 बालकों के लिए तथा 206 बालिकाओं के लिए हैं। इनकी कुल क्षमता 58,700 विद्यार्थियों की है।