ठाणे. कोरोना कोविड 19 माहमारी के कारण संचारबंदी से आम जनता की रोजी रोटी चलना मुश्किल हो गया है. इसको देखते हुए ठाणे जिला परिषद की महिला व बाल कल्याण समिति की सभापति सपना भोईर ने तमाम संगठनों से बातचीत कर इस संकट की घड़ी में जीवन आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया. जिसमें गरीब, पर राज्यों के श्रमिक, विटभट्टी कामगार, गोदाम में काम करने वाले मजदूर और अन्य मजबूर लोगों को जीवन आवश्यक वस्तुओं का वितरण परोपकार नामक सामाजिक संस्था व राजेंद्र भोईर के सहयोग से सावित्रीबाई फुले नगर, चरणी पाढ़ा, रेल्वे लाईन, हलवे पाढ़ा, दापोड़े गांव, लक्ष्मण नगर, मुनिसुव्रत काम्प्लेक्स आदि इलाकों में वितरण किया गया.
इसके साथ ही विटभट्टी पर कार्यरत गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली माता और छोटे बच्चों के लिए पौष्टिक आहार व बेबी किट का भी वितरण किया गया और उल्हास नगर में महिला व बाल विकास पुणे द्वारा संचालित कनिष्ठ बाल गृह में कपड़ा, मास्क व खाने की वस्तुओं को दिया. राहनाल गांव के सरकारी राशनिंग दुकानों पर सरकार की ओर से मुफ्त में गरीबों के लिए मुफ्त में आये अनाज को दुकानदार को वितरित करने के लिए कहा.
इसके साथ ही भारत सरकार के खाद्य पदार्थों के गोदामों में काम करने वाले मजदूरों को भोजन की व्यवस्था भी सभापति भोईर ने किया. इसके अलावा तमाम ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर अनाज व तैयार भोजन की व्यवस्था किया जा रहा है ताकि कोई भी गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न रहे इस पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है. कुछ दिनों पहले डॉक्टर, पुलिस,सफाई कर्मी, आंगन वाड़ी सेविका,आशा कार्यकर्ताओं को फेससील्ड, सेनिटाइजर, मास्क आदि का भी वितरण सभापति भोईर ने किया था.