(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ठाणे: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में सबसे चर्चित मुद्दा बदलापुर यौन शोषण का मामला रहा। जिसने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया। घटना उजागर होने के बाद से ही ठाणे पुलिस पर कई आरोप लगते रहे। पहले पुलिस ने इस मामला में एफआईआर दर्ज कराने में देरी की थी। जिसके बाद विपक्ष और बदलापुर की जनता ने पुलिस के खिलाफ माेर्चा खोल दिया। इस मामले में बदलापुर रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन भी किया गया। 23 सितंबर को बदलापुर यौन शोषण मामले के आरोपी अक्षय शिंदे का एनकाउंटर हो गया। एनकाउंटर के बाद भी पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
ठाणे में बदलापुर रेप केस के अक्षय शिंदे को गोली मारने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एनकाउंटर करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर संजय शिंदे के बारे में जानकारी सामने आई है कि उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। इंस्पेक्टर शिंदे को एक अन्य मामले में नौकरी से बर्खास्त करने का प्रस्ताव पहले से ही महाराष्ट्र के डीजी के पास लंबित है।
बता दें कि पुलिस इंस्पेक्टर संजय शिंदे पहले मुंबई पुलिस विभाग में कार्यरत थे और उनका करियर कई विवादों से घिरा रहा है। इंस्पेक्टर संजय शिंदे पर चर्चित अरुण टिकू हत्याकांड के आरोपी विजय पलांडे को पुलिस हिरासत से भागने में मदद करने का भी आरोप लगा था। इस मामले में इंस्पेक्टर शिंदे को निलंबित भी किया गया था। हालांकि बाद में पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इस प्रस्ताव को रद्द करते हुए संजय शिंदे को पुलिस विभाग में दोबारा बहाल कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:– बदलापुर एनकाउंटर: CID करेगी मामले की जांच, विपक्ष और आरोपी के पिता ने उठाए हैं सवाल
इंस्पेक्टर संजय शिंदे के विवादित करियर को देखते हुए बदलापुर के आरोपी अक्षय शिंदे की मौत के मामले में भी उन पर कई तरह सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस इंस्पेक्टर संजय शिंदे ने ही अक्षय शिंदे को गोली मारी थी।
पिछले विवादित करियर और अब बदलापुर केस आरोपी के एनकाउंटर के बाद इंस्पेक्टर संजय शिंदे पर एक बार फिर निलंबन की तलवार लटक रही है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने बदलापुर एनकाउंटर की जांच मंगलवार को सीआईडी को सौंप दी है।
यह भी पढ़ें:– बदलापुर एनकाउंटर: CM शिंदे का विपक्ष को करारा जवाब, बोले- पहले की फांसी की मांग अब उठा रहे सवाल