मुंबई फायर ब्रिगेड (pic credit; social media)
Torrential Rain in Thane: सुबह से कल्याण और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी रही, जिससे उल्हास और कालूनदी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं। इसी बीच किन्नरे ठाकुर्ली स्थित कल्याण खाड़ी के किनारे दरगाह में 10 लोग फंस गए, क्योंकि दरगाह के चारों तरफ जलस्तर बढ़ गया था। फंसे हुए लोगों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे, जो अचानक बढ़ते पानी के कारण सुरक्षित बाहर नहीं निकल पा रहे थे।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम घटनास्थल पर तुरंत पहुंची। टीम ने बचाव उपकरणों और रेस्क्यू नाव का उपयोग करते हुए 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत और बचाव अभियान के दौरान फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि जलस्तर लगातार बढ़ रहा था।
समय पर मदद न मिलती तो गंभीर हादसा हो सकता था। पुलिस ने लोगों से अपील की कि बारिश के दौरान नदी, खाड़ी और जलमग्न इलाकों में जाने से बचें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
मूसलाधार बारिश में फंसे लोगों को नजदीकी सुरक्षित स्थल पर लाकर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई और उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। स्थानीय प्रशासन ने भी मौके पर अतिरिक्त फायर ब्रिगेड और पुलिस फोर्स तैनात कर दी है, ताकि किसी और आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में राहत और प्रशासन की कार्रवाई को लेकर संतोष देखा गया, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट हुआ कि मूसलाधार बारिश और बढ़ते जलस्तर के दौरान सतर्कता और समय पर बचाव कितना महत्वपूर्ण है।
कल्याण ग्रामीण क्षेत्र और खाड़ी इलाके में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, इसलिए प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने, सुरक्षित स्थान पर रहने और खतरनाक जलमग्न क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील की है।