प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Thane Travel Agent Fraud News: महाराष्ट्र के ठाणे में धोखाधड़ी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक ट्रैवल एजेंट ने जापान की अंतरराष्ट्रीय यात्रा आयोजित करने के बहाने भारतीय नौसेना के 84 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी और उनके परिवार को ₹17.77 लाख का चूना लगाया। वागले एस्टेट पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता अरुण रघुनाथ चित्रे (84) के अनुसार, इस पूरे धोखाधड़ी के खेल की शुरुआत जुलाई 2024 में हुई थी। उनके दामाद की मुलाकात एक पारिवारिक समारोह में आरोपी ट्रैवल एजेंट से हुई थी। आरोपी ने खुद को एक प्रतिष्ठित ट्रैवल एजेंसी का मालिक बताया और दावा किया कि वह देश-विदेश की बेहतरीन टूर पैकेज आयोजित करता है। आरोपी की बातों में आकर चित्रे और उनके परिवार ने जापान घूमने की योजना बनाई और एजेंट पर भरोसा कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि 20 दिसंबर, 2024 से 10 जनवरी, 2026 के बीच, चित्रे और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने आरोपी को अलग-अलग समय पर कुल 17,77,170 रुपए का भुगतान किया। यह राशि जापान दौरे के लिए हवाई टिकट, होटल बुकिंग और अन्य यात्रा खर्चों के नाम पर ली गई थी। हालांकि, जैसे ही यात्रा की तारीख नजदीक आई, एजेंट ने बहाने बनाना शुरू कर दिया। न तो परिवार को टिकट मिले और न ही होटल की बुकिंग की कोई जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें:- BMC चुनाव से पहले मुंबादेवी की शरण में ठाकरे बंधु, उद्धव और राज ने परिवार संग की विशेष पूजा-अर्चना
जब पीड़ित परिवार ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी और अंततः गायब हो गया। ठगी का अहसास होने पर अरुण चित्रे ने वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद 10 जनवरी को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत ‘धोखाधड़ी’ और ‘आपराधिक विश्वासघात’ का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी के बैंक खातों और उसकी ट्रैवल एजेंसी के दस्तावेजों की जांच कर रही है।