गरबा महोत्व की फाइल फोटो (सौ. सोशल मीडिया)
Mumbai News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में नवरात्रि पर्व के गरबा कार्यक्रम के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह घटना 30 सितंबर (मंगलवार) रात को काशीगांव स्थित जेपी नॉर्थ गार्डन सिटी सोसाइटी में आयोजित सार्वजनिक गरबा महोत्सव के दौरान हुई, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा अंडा फेंकने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच, एस्टेला बिल्डिंग में रहने वाले मोहसिन खान नामक व्यक्ति पर यह आरोप लगा कि उसने पहले गरबा स्थल पर डेसिबल लेवल जांचने के बहाने पहुंचकर वीडियो रिकॉर्डिंग की, फिर पुलिस को कार्यक्रम रोकने की शिकायत की। इसके बाद आरोप है कि उसी ने सोसाइटी की 16वीं मंजिल से गरबा स्थल पर अंडा फेंका, जिससे महोत्सव का माहौल खराब हो गया।
घटना के बाद जब दो महिला पुलिसकर्मियों को अंडे के अवशेष मिले, तो गरबा में मौजूद लोग गुस्से में आ गए। बड़ी संख्या में नागरिक काशीगांव पुलिस स्टेशन पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें- नवी मुंबई स्पा में देह व्यापार का भंडाफोड़, 15 महिलाएं मुक्त, मालिक सहित 2 गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहसिन खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 300 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सोसाइटी और उसके आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहे।