ठाणे पुलिस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Thane News In Hindi: नए साल के स्वागत में शराब सहित अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठाणे शहर पुलिस ने तैयारी कर ली है।
ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त पंकज शिरसाठ चेतावनी देते हुए कहा है कि थर्टी फर्स्ट और नए साल का स्वागत अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित तरीके से करें। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ। ज्ञानेश्वर चव्हाण के निर्देश पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी। ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू हो गयी है, ट्रैफिक विभाग के 59। अधिकारी और 680 कर्मचारी कुल मिलाकर 739 जवानों की तैनाती की जा रही है।
ठाणे ट्रैफिक डिपार्टमेट पुरी कोशिश कर रहा है कि चटर्टी फर्स्ट और नए साल का जश्न आसानी से हो सके, इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है, क्योंकि शराब पीकर गाड़ी चलाने, स्टंट करने या तेज गाड़ी चलाने से एक्सीडेंट हो सकते हैं और आपकी और दूसरों की जान को खतरा हो सकता है। इसलिए शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ठाणे ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।
– पंकज शिरसाद, पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक)
ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में ठाणे मनपा, कल्याण-डोंबिवली मनपा, उल्हासनगर मनपा और भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका के आम चुनावों के लिए नॉमिनेशन पेपर फाइल करते समय, गाड़ियों पर ई-चालान का फाइन बकाया नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें :- Sambhaji Nagar: मनपा चुनाव पर कड़ी नजर, 27 भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट
अगर ई-चालान का फाइन बकाया है, तो कैंडिडेट का पचों खारिज किया जा सकता है। इसलिए, पेंडिंग ई-चालान भरने के लिए ठाणे ट्रैफिक डिपार्टमेंट में उम्मीदवारों की भीड़ लगी हुई है। सोमवार तक, 310 उम्मीदवारों ने बकाया ई-चालान के लिए 11 लाख 50 हजार 550 रुपये का फाइन जमा किया है। इसमें से ठाणे 104, उल्हासनगर – 08, भिवंडी 117 और कल्याण डोंबिवली इलाके 81 उम्मीदवारों ने बकाया ई-चालान भर दिया है।