मेफेड्रोन तस्करी (सौ. सोशल मीडिया )
Anti Narcotics Squad In Action Mode: ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अभियान शुरू किया है। जिसके तहत ठाणे पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड ने मध्य प्रदेश से मेफेड्रोन की तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पुलिस ने 2 करोड़ 24 लाख 75 हजार 500 रुपए मूल्य की एमडी सहित कीमती सामान व गाड़ी जब्त की है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इग्स के उत्पादन, बिक्री व भंडारण में कोई और तो शामिल नहीं है।
ठाणे पुलिस मुख्यालय स्थित संकल्प हॉल मे आयोजित पत्रकार परिषद में पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अमरसिंह जाधव ने बताया कि ठाणे पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड के पुलिस कांस्टेबल अमित सपकाल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को दस्ते ने ठाणे शहर के चरई इलाके में जाल बिछाया और 4 लोगों बब्बू खिजर खान उर्फ इमान (37), वकास अब्दुलरव खान (30), तकुद्दीन रफीक खान (30) और कमलेश चौहान (23) को गिरफ्तार किया, नौपाड़ा थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने 2 करोड़ 24 लाख 75 हजार 500 रुपए के कीमती सामान समेत गाड़ी जब्त कर ली है। गिरफ्तार सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें से इमान और कमलेश शातिर अपराधी हैं।
उन्होंने बताया इमान के खिलाफ कुल 7 मामले दर्ज हैं, जिनमें से चार मध्य प्रदेश के नागलवाडी, कसरावद, रावजी बाजार और रावजी बाजार में एक-एक मामला दर्ज है।
ये भी पढ़ें :- Pune: ठंड बढ़ते ही बढ़ा संक्रमण का जोखिम, मनपा ने बताए जरूरी बचाव उपाय
वहीं कमलेश के खिलाफ धामनोद थाने में 2 मामला दर्ज है, मादक पदार्थ पकड़ने की इस कार्रवाई में एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल म्हस्के, सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश मोरे, सोमनाथ कर्णवार पाटिल, पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र निकम, दीपक डुम्मलवाड, पुलिस कांस्टेबल अमोल देसाई, हरीश तावड़े, अभिजीत मोरे, अजय सपकाल, शिवाजी राबटे, अमोल पवार, संदीप चव्हाण, नंदकिशोर सोंगिरे सहित अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।