लैंड फ्रॉड (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: भूमि निवेश में आकर्षक मुनाफे का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।
इस मामले में कापुरबावड़ी पुलिस स्टेशन में एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने निवेश कंपनी के प्रतिनिधि बनकर निवेशकों को फर्जी योजना में फंसाया।
पुलिस के अनुसार, कांदिवली निवासी एक युवक सहित अन्य अज्ञात पीड़ितों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में दावा किया गया है कि आरोपियों ने सामूहिक रूप से करीब 64 लाख रुपये की ठगी की। यह ठगी सितंबर 2023 के दौरान शुरू की गई एक कथित भूमि निवेश योजना के जरिए की गई।
दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपी खुद को एक निवेश कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों से संपर्क कर रहे थे। उन्होंने निवेशकों को केवनी डाइव, काल्हेर और भिवंडी जैसे क्षेत्रों में भूखंड देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही, कम समय में आकर्षक मुनाफे का वादा कर निवेश के लिए प्रेरित किया गया।
पीड़ितों का कहना है कि इस योजना को विश्वसनीय दिखाने के लिए आरोपियों ने विज्ञापन भी प्रकाशित कराए थे। इससे कई लोग उनके झांसे में आ गए और बड़ी रकम निवेश कर दी। हालांकि, निवेश की तय अवधि बीतने के बाद भी किसी को भी वादा किया गया भूखंड नहीं मिला।
जब निवेशकों ने अपने पैसे या प्लॉट के बारे में जानकारी लेने के लिए आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की, तो कथित तौर पर उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कुछ मामलों में फोन कॉल और संदेशों का भी जवाब देना बंद कर दिया गया।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Politics: बागी उम्मीदवारों से जूझती शिंदे सेना, कल्याण में सियासी भूचाल
कापुरबावड़ी पुलिस ने किसनराव राठोड़, मेनका राठोड़, युगंधर, संतोष पवस्कर, स्वप्निल बेगले, अविनाश नारकर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब पूरे प्रकरण की गहन जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों की तलाश भी की जा रही है।