एसबीआई लाइफ (सौ. सोशल मीडिया )
SBI Lifes Hug Of Life Programme: स्टेट बैंक समूह की जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने स्तन स्वास्थ्य को “हर घर की बातचीत” बनाने के अपने संदेश को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया है। कंपनी ने गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाकर यह उपलब्धि हासिल की है।
इस दौरान 1191 ‘हग ऑफ लाइफ’ हॉट वॉटर बैग्स से बना सबसे बड़ा ‘मोजेक’ तैयार किया गया, जिस पर लिखा था, “बैंक्स-ए-डॉट के साथ स्तन स्व-परीक्षण करें।” इस प्रयास ने न केवल शुरुआती पहचान और आत्म-देखभाल के महत्व को दोहराया, बल्कि भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य पर खुलकर बातचीत को सामान्य बनाने की दिशा में एक अहम कदम रखा।
इस रिकॉर्ड को एसबीआई लाइफ के प्रबंध निदेशक व सीईओ अमित झिंगरन, फिल्म अभिनेत्री और स्तन कैंसर सर्वाइवर महिमा चौधरी और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस के आधिकारिक निर्णायक स्वप्निल डांगरिकर की उपस्थिति में दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai: पनवेल में शुरू होगी ‘रीसाइकल वाटर प्रोजेक्ट’, उद्यानों, उद्योगों में होगा उपयोग
एसबीआई लाइफ के सीएसआर प्रमुख रवींद्र शर्मा ने कहा कि भारत में स्तन कैसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर है, जो कुल कैसर मामलों में से लगभग हर चार में से एक का कारण है, यदि समय रहते जाच ही जाए, तो स्तन कैंसर के लगभग 90% मामले ठीक किए जा सकते है, लेकिन समाज में झिझक, कलंक और परिवार की स्वयं से पहले रखने की सोच के कारण महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करती है।।
2023 में एसबीआई लाइफ ने ‘हग ऑफ लाइफ’ हॉट वॉटर बैग लॉन्च किया। यह दुनिया का पहला ऐसा बैग है जिसमें 3डी गांठें है। ताकि महिलाएं सुरक्षित और आत्मविश्वास के साथ स्तन स्व-घरीक्षण करना सीख सकें। इस रिकॉर्ड बनाने वाले ‘मोजेक’ में कर्मचारियों, साझेदारी और स्वयंसेवकों ने मिलकर एक साधारण वस्तु को जागरूकता और सशक्तिकरण का प्रतीक बना दिया।