
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Mumbra Drug Racket Bust: महाराष्ट्र के मुंब्रा में नार्कोटिक्स कंट्रोल टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय सिंडिकेट को ध्वस्त करते हुए 13.6 किलोग्राम मेफेड्रोन (MD) बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 27.21 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस ऑपरेशन के तार सीधे मध्य प्रदेश के ड्रग तस्करों से जुड़े हैं।
ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय के तहत यह किसी भी पुलिस स्टेशन स्तर पर की गई अब तक की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती है। पुलिस उपायुक्त (जोन 1) सुभाष बुर्से ने बताया कि उन्हें मुंब्रा के एक स्थानीय अस्पताल के पास ड्रग डील की गुप्त सूचना मिली थी। मुंब्रा पुलिस की एनडीपीएस टीम ने वहां घेराबंदी कर बासु उमरदीन सैयद को दबोचा। शुरुआत में उसके पास से केवल 23.5 ग्राम मेफेड्रोन मिली, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई, तो मध्य प्रदेश से जुड़े एक विशाल ड्रग नेटवर्क का खुलासा हुआ।
सैयद से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया। जांच की आंच मध्य प्रदेश तक पहुंची, जहां से मुख्य आपूर्तिकर्ता राम सिंह अमर सिंह गुर्जर (40) और कैलाश शंभूलालजी बलाई (36) को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास से 7.30 करोड़ रुपये मूल्य की 3.51 किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस को यहीं रुकना नहीं था, मास्टरमाइंड तक पहुँचने के लिए टीम रतलाम रवाना हुई।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के महापौर पद को लेकर बड़ी खबर, 22 जनवरी को निकलेगी आरक्षण लॉटरी
मुंब्रा पुलिस की विशेष टीम ने रतलाम (MP) में दबिश देकर दो और बड़े खिलाड़ियों मनोहर लाल रंगलाल गुर्जर और रियाज मोहम्मद उर्फ ‘राजू’ को गिरफ्तार किया। इनके ठिकाने से पुलिस ने 19.91 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 10 किलो मेफेड्रोन जब्त की। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस (NDPS), बीएनएस (BNS) और आर्म्स एक्ट के तहत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
डीसीपी सुभाष बुर्से ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया। आंकड़ों के मुताबिक, मुंब्रा पुलिस की एनडीपीएस टीम जनवरी 2024 से अब तक कुल 954 ऑपरेशनों में 48.50 करोड़ रुपये से अधिक के नशीले पदार्थ जब्त कर चुकी है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस खेप का इस्तेमाल मुंबई और आसपास के इलाकों में किन-किन रेव पार्टियों या डीलरों को सप्लाई करने के लिए किया जाना था।






