अगस्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाले MBVV पुलिस अधिकारी स (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mira Road: मीरा – भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत कार्यरत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अगस्त माह में अपराधों के सफल अनावरण पर पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए। यह सम्मान मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिया गया।
मानिकपुर पुलिस ने 1।50 करोड़ रुपए मूल्य के सोने-चांदी की चोरी का पर्दाफाश किया। आरोपी ज्योति मोहन भानुशाली ने पुरुष का भेष धरकर शिकायतकर्ता के घर से गहने चुराए थे। पुलिस ने सोने-चांदी के गहने पूरी तरह बरामद कर लिए। इस कार्य के लिए दत्तात्रय सराक, संतोष मदने, धनंजय चौधरी, गोविंद केंद्र, विकास राजपूत और अविराज कुराडे को सम्मानित किया गया।
काशीमीरा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और नशीले पदार्थों के लेन-देन के सुराग उजागर किए। आरोपी के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। इस उपलब्धि पर राहुल राख, विजयेंद अंबावडे, विलास कुटे, ओमकार कोवे और शकील पठान को सम्मानित किया गया।
पेल्हार पुलिस ने तांबे के कच्चे माल की चोरी का मामला सुलझाकर आरोपी गिरफ्तार किए और 6।50 लाख रुपए का माल तथा ट्रक बरामद किया। इस उपलब्धि पर जितेंद्र वनकोटी, दिलीप राख, शकील शेख, रमेश वाघचौरे और तुकाराम भोपाले को सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़े: आरक्षण के लिए तिरमाली समुदाय का नंदी बैल के साथ मार्च, अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग
वालिव पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अल्फाज़ इदरीस खान को गिरफ्तार किया और चार चोरी के ऑटो रिक्शा बरामद किए। इस कार्य के लिए दिलीप घुगे, विश्वासराव बाबर, शैलेश पाटिल, किरण म्हात्रे और बालकुटे को सम्मानित किया गया। अगस्त माह की इन उल्लेखनीय उपलब्धियों से पुलिस आयुक्तालय की अपराध अनावरण क्षमता और पुलिस अधिकारियों की सतर्कता उजागर होती है।