4 गांजा तस्कर गिरफ्तार (pic credit; social media)
Maharashtra News: मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कल्याण पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जिले के घने जंगलों में छापा मारकर चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह रही कि जिस इलाके में यह कार्रवाई हुई वहां मोबाइल नेटवर्क बिल्कुल नहीं था। आरोपी एक-दूसरे से संपर्क बनाए रखने के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते थे और उनके पास खतरनाक हथियार भी बरामद हुए हैं।
कल्याण परिमंडल-3 के अधिकारियों की इस कार्रवाई ने अब तक गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बताया कि बीते 22 दिनों में कल्याण पुलिस ने ठाणे, मुंबई, पुणे, सोलापुर और विशाखापट्टनम में लगातार छापेमारी करते हुए कुल 13 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को आयोजित पत्रकार परिषद में अपर पुलिस आयुक्त संजय जाधव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। जांच में यह सामने आया कि आरोपी वॉकी-टॉकी के जरिये संपर्क में रहते थे और पुलिस पर पलटवार करने की भी फिराक में थे। इसीलिए पुलिस ने एक सटीक योजना बनाकर जंगल में जाल बिछाया और चारों तस्करों को एक साथ दबोच लिया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में डीसीपी अतुल शेंडे, एसीपी कल्याणजी घंटे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अमरनाथ वाघमोडे की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से जुड़े जंगलों का इस्तेमाल छिपने और तस्करी के लिए करते थे, ताकि उन तक आसानी से किसी की पहुंच न हो सके।
कल्याण पुलिस ने दावा किया है कि आने वाले समय में ऐसे और रैकेट का भंडाफोड़ किया जाएगा। फिलहाल गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क के पीछे और कौन लोग शामिल हैं।