चित्रा वाघ (सौ. सोशल मीडिया )
Arnav Khaire Suicide Case: हिंदी बोलने पर लोकल ट्रेन में कथित पिटाई से आहत होकर फांसी लगाकर अपनी जान देने वाले 19 वर्षीय अर्णव खैरे की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। अब इस प्रकरण में राजनीति भी गरमाती दिखाई दे रही है।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक चित्रा वाघ ने शनिवार को कल्याण में पीड़ित खैरे परिवार से मुलाकात कर संवेदना जताई और मीडिया के साथ बातचीत में उन्होने कुछ नेताओं पर तीखा हमला भी बोला, विधायक चित्रा वाघ ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने पिछले कई वर्षों से भाषा विवाद का जहर लोगों के मन में भरा है, जिसका असर अब समाज में साफ दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि साधारण परिवार का बच्चा इसलिए मर जाता है क्योंकि वह मराठी नहीं बोल पाया। यह माहौल किसने बनाया? आज वही नेता चुप्पी साधे बैठे हैं भाषा की राजनीति भड़काने वाले नेता खुद अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भेजते हैं।
महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर आणि गौतम बुध्दांच्या विचारांवर चालणाऱ्या खैरे कुटुंबियांनी त्यांचा मुलगा गमावला…याला कारणीभूत सत्तांध झालेले आणि स्वतःला मराठीचे कैवारी समजणारे नेते आहेत… या नेत्यांच्या मुलांच्या राजकीय भविष्यासाठी अर्णवचा पहिला बळी गेला… आता अजून किती मराठी… pic.twitter.com/0dUaR7Q23g — Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) November 22, 2025
अर्णव की मौत को लेकर शिवसेना और मनसे ने पुलिस अधिकारियों को लिखित बयान देकर मांग की है कि घटना की सच्चाई सामने लाई जाए, आरोपी गिरफ्तार किए जाएं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें :- Pune: नवले ब्रिज हादसों पर बड़ा कदम, RTO ने टोल पर 24 घंटे भारी वाहन जांच शुरू की
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी विधानसभा संपर्क प्रमुख महेश गायकवाड़ के माध्यम से खखैरे परिवार नसे बात कर सांत्वना व्यक्त की, उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों का जल्द पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा तथा मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी ताकि जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाई जा सके।