नाइट शिफ्ट से लौटे पति के पैरों तले खिसकी ज़मीन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
ठाणे: भिवंडी शहर के फेने गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। पत्नी ने अपनी 3 बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पति नाइट शिफ्ट में काम पर गया हुआ था, सुबह पति काम से घर लौटा। तब यह घटना उजागर हुई।
मजदूर लालजी बनवारीलाल भारती अपनी पत्नी पुनीता (32) और बेटियों नंदिनी (12), नेहा (7) और अनु (4) के साथ फेने गांव में एक चॉल में रहते थे। लालजी नाइट शिफ्ट में काम पर गया था। सुबह करीब 9 बजे जब वह घर लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था।
जब पत्नी ने कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो उसके पति लालजी ने छोटी सी खिड़की से अंदर झांका तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। जब लालजी ने निराश होकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर छत पर लगे लोहे के एंगल से लटकती हुई पत्नी समेत तीनों बच्चियों की लाशें मिलीं।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस बीट मार्शल मौके पर पहुंचे। इसके बाद भिवंडी सिटी पुलिस स्टेशन की एक वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल पर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी स्मृति उपजिला अस्पताल भेज दिया।
क पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें कहा गया है कि अपनी जीवन यात्रा समाप्त करने के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। हालांकि यह सवाल है कि महिला ने अपनी बेटियों के साथ आत्महत्या करने जैसा चरम कदम क्यों उठाया, लेकिन पुलिस मामले की विभिन्न कोणों से जांच कर रही है।