पालघर में स्वास्थ्य शिविर (pic credit; social media)
Health Camp in Palghar: मुख्यमंत्री राहत कोष, धर्मादाय अस्पताल सहायता प्रकोष्ठ और पालघर कलेक्टर कार्यालय के संयुक्त प्रयास से जिले में एक विशेष स्वास्थ्य अभियान ‘श्री गणेशा आरोग्याचार’ के अंतर्गत 342 स्वास्थ्य शिविरों का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी नागरिकों को निःशुल्क एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।
जिला प्रशासन के अनुसार, इन शिविरों में कुल 19,913 मरीजों की जांच की गई। इनमें 8,813 पुरुष, 6,897 महिलाएं और 4,206 बच्चे शामिल रहे। जांच के दौरान गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 215 मरीजों को आगे के इलाज के लिए अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया।
इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ चार रक्तदान शिविरों का भी आयोजन हुआ, जिनमें 184 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इन स्वास्थ्य शिविरों में एक्स-रे जांच, ईसीजी, सिकल सेल स्क्रीनिंग और आयुष्मान भारत कार्ड बनाने जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिसका नागरिकों ने बड़े पैमाने पर लाभ उठाया।
इसे भी पढ़ें- पालघर पर फिर छाया समुद्री खतरा! तट पर मिले 3 संदिग्ध कंटेनर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
जिला स्वास्थ्य विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, चिकित्सा अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यह अभियान सफल हो पाया। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के शिविर न केवल लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ते हैं बल्कि उन्हें बीमारियों की समय पर पहचान और रोकथाम में भी मददगार साबित होते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक पहुंचे इन शिविरों ने हजारों लोगों के लिए राहत और उम्मीद का नया रास्ता खोला। प्रशासन का मानना है कि यदि नागरिक नियमित स्वास्थ्य जांच और ऐसे शिविरों में भाग लेते रहेंगे तो गंभीर बीमारियों से बचाव संभव हो सकेगा।