नासिक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर (pic credit; social media)
Maharashtra News: जलगांव (निंबायती) में ग्रामीण नागरिकों और छात्रों के लिए एक व्यापक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मल्हार प्रतिष्ठान गणेश मंडल और मालेगांव के बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ।
शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। इनमें बाल रोग, अस्थि रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, दंत चिकित्सा, रक्त परीक्षण, नेत्र परीक्षण और सामान्य शल्य चिकित्सा के विशेषज्ञ शामिल थे। डॉक्टरों की टीम ने 700 से अधिक मरीजों की जांच कर उचित उपचार किया। शिविर में आए मरीजों को मुफ्त दवाइयां और आंखों की दवाइयां भी वितरित की गईं।
मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाटिल ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और सस्ती व समय पर चिकित्सा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि गणेशोत्सव के अवसर पर अनावश्यक खर्चों की बजाय मंडल ने यह सामाजिक पहल की, जिसकी ग्रामीणों ने सराहना की।
इसे भी पढ़ें- जलगांव को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर ऑनबोर्ड होने वाला पहला जिला बना
बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की डॉ. निवेदिता हीरे ने बताया कि अस्पताल पूरे वर्ष ऐसे शिविरों का आयोजन करता है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिल सकें। शिविर में तुषार नरवडे और समाधान शिंपी के साथ चिकित्सा दल ने मरीजों को दवाइयां वितरित कीं। इस मौके पर सरपंच वाल्ह्याबाई पटांग्रे, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, स्कूल के प्राचार्य पी.एन. पवार, शिक्षक, वरिष्ठ नागरिक और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता में मंडल के कार्यकर्ता वीरेंद्र पाटिल, आकाश चितलकर, बबलू पाटिल, प्रतीक दुकळे, तुषार दुकळे, सूरज काले, शुभम दुकळे, संदीप खरे, गणेश परदेशी, पप्पू कोळपे और कल्पेश दुकळे ने विशेष योगदान दिया। ग्रामीणों ने इस पहल को समाजहित में महत्वपूर्ण बताते हुए मंडल और अस्पताल का आभार व्यक्त किया।