भिवंडी: भिवंडी महानगरपालिका (Bhiwandi Municipal Corporation) जलापूर्ति विभाग पानी चोरी और अवैध नल कनेक्शन (Illegal Tap Connections) को लेकर सख्ती बरत रहा है। जलापूर्ति विभाग प्रमुख अभियंता संदीप पटनावर के निर्देश पर जलापूर्ति विभाग की टीम ने भारत कंपाउंड (Bharat Compound) स्थित कुएं में अवैध रूप से डाली गई पानी की लाइनों को काटकर बाहर निकाल लिया। जलापूर्ति विभाग द्वारा अवैध रूप से पानी चोरी में लिप्त लोगों पर पुलिस (Police) में एफआईआर (FIR) किए जाने के संकेत दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी कल्याण मार्ग स्थित पावरलूम औद्योगिक क्षेत्र भारत कंपाउंड स्थित एक बावड़ी में अवैध रूप से पानी की लाइन से कनेक्शन कर पानी चोरी की सूचना जलापूर्ति विभाग को मिली थी। सूचना के फौरन बाद भिवंडी महानगरपालिका जलापूर्ति अभियंता संदीप पटनावर की अगुवाई में जलापूर्ति टीम द्वारा भारत कंपाउंड स्थित पानी की बावड़ी में चोरी से डाली गई तमाम पानी की पाइप को काटकर बाहर निकाल लिया गया। महानगरपालिका जलापूर्ति अभियंता संदीप पटनावर ने आगामी दिनों में सख्ती से अवैध पानी कनेक्शन विखंडन की कार्यवाही को अंजाम देते हुए पानी चोरी में संलिप्त लोगों पर पुलिस में आपराधिक मामला दाखिल करने के संकेत दिए हैं।
महानगरपालिका जलापूर्ति अभियंता संदीप पटनावर का कहना है कि जलापूर्ति विभाग की मंजूरी के बगैर कोई भी नल कनेक्शन पूर्णतया अवैध है। अवैध रूप से लिए गए नल कनेक्शन सहित कपड़ा डाइंग, साइजिंग,पावरलूम कारखाना मालिकों द्वारा की जा रही पानी चोरी से महानगरपालिका का लाखों रुपए का राजस्व डूब रहा है। जलापूर्ति अभियंता पटनावर ने शहरवासियों से पुलिसिया कार्रवाई से बचाव के लिए महानगरपालिका की मंजूरी से वैध नल कनेक्शन लेकर जलापूर्ति विभाग का सहयोग करने का आह्वान किया है।