उल्हासनगर : मंगलवार को 1700 कर्मचारियों की 236 विशेष टीमों (Special Teams) ने 13 हजार 798 बिजली मीटरों (Electricity Meters) का निरीक्षण किया और महावितरण (Mahavitaran) के कल्याण (Kalyan), वाशी (Vashi) और वसई (Vasai) मंडलों में बिजली चोरों (Electricity Thieves) के खिलाफ कार्रवाई (Action) की। बिजली चोरी करने वाले 403 लोगों के खिलाफ तहत कार्रवाई की गयी। बिजली चोरी रोकने और ग्राहकों को बिजली की खपत के हिसाब से सही बिजली बिल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस और सुरक्षा गार्डों की मदद से नियोजित इस महाअभियान में महिला कर्मचारियों की भागीदारी महत्वपूर्ण रही।
कल्याण और भांडुप परिमंडल के मुख्य अभियंता धनंजय औंधेकर के निर्देशन में अधीक्षण अभियंता दीपक पाटिल, राजेश सिंह चव्हाण और राजाराम माने के मार्गदर्शन में अधिक बिजली कटौती वाले बिजली लाइनों पर यह कार्रवाई की गयी। कल्याण मंडल एक के तहत 588 कर्मचारियों की 76 टीमों ने भाल, वासर, द्वारली, नेवाली, धवलपाड़ा, पालेगांव और घरपे क्षेत्र में हाजीमलंग बिजली लाइन पर कुल 7 हजार 261 बिजली कनेक्शनों का निरीक्षण किया। पता चला कि 151 जगहों पर बिजली चोरी हो रही है। इसके अलावा 237 बिजली मीटर टूटे और संदिग्ध मुहर के साथ मिले। साथ ही 74 ग्राहकों के खराब बिजली मीटर बदले गए।
वाशी मंडल में वांगणी विद्युत लाइन पर वंजे, देविचा पाड़ा, खेरना, चंद्रन, टोंड्रे, पाले खुर्द के क्षेत्रों में 500 कर्मचारियों की 98 टीमों द्वारा 3 हजार 985 बिजली कनेक्शनों का निरीक्षण किया गया। 53 स्थानों पर बिजली चोरी और 24 स्थानों पर बिजली का अनाधिकृत उपयोग पाया गया। 45 ग्राहकों के खराब बिजली मीटर बदले गए।