शहीद गोवारी पुल पर हादसा
नागपुर: सीताबर्डी के शहीद गोवारी फ्लाईओवर के रहाटे कॉलोनी स्थित छोर पर मंगलवार की शाम बड़ा हादसा टल गया। पेट्रोल टैंकर के चालक ने ओवरहेड बैरियर को टक्कर मार दी। बताया जाता है कि टैंकर में 23,000 लीटर पेट्रोल था। यदि टक्कर के बाद टैंकर में विस्फोट हो जाता तो मंजर बहुत भयानक हो सकता था।
भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने पर भी तोड़े जा रहे नियम
प्रतिबंध होने के बावजूद सीताबर्डी फ्लाईओवर पर भारी वाहन बेखौफ आवाजाही करते हैं। यातायात पुलिस इसे नजरअंदाज करती आ रही है। सोमवार को ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने रहाटे कॉलोनी से मॉरेस कालेज की ओर जाने वाला मार्ग बंद करके पुल के एंट्री प्वाइंट पर ओवरहेड बैरियर लगाया था। रात तक यह काम चलता रहा। बैरियर लगाने के साथ ही 2 बड़े-बड़े सूचना फलक लगाए गए जिनमें भारी वाहनों के लिए प्रवेश वर्जित होने की सूचना लिखी गई थी।
लोहे की शीट और लैडर बैरियर से टकराई
काम पूरा हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि मंगलवार की शाम 4.30 बजे के दौरान यह हादसा हो गया। रिलायंस कंपनी के पेट्रोल टैंकर चालक ने लापरवाही से वाहन निकालने का प्रयास किया। लेकिन उसका अंदाज चूक गया और टैंकर के ऊपर लगी लोहे की शीट और लैडर बैरियर से टकरा गई। भिड़ंत के बाद चालक ने वाहन रोका, तब तक वाहन बैरियर के नीचे फंस चुका था।
विस्फोट के डर से दूर भागे लोग
टैंकर में विस्फोट होने के डर से आसपास खड़े लोग दू्र भाग गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। ट्रैफिक पुलिस और बजाजनगर थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा। कोई अप्रिय घटना न हो इसीलिए सुरक्षा के लिहाज से दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। 2 दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद टैंकर को बैरियर के नीचे से निकाला गया.
बजाजनगर के थानेदार सुरेंद्र अहेरकर ने ट्रक चालक कैलाश बंडू जाधव के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। इसके पहले भी कई बार फ्लाईओवर के दोनों छोर पर ओवरहेड बैरियर लगाए गए लेकिन वाहन चालक शॉर्टकट के चक्कर में वहां से निकलने का प्रयास करते हैं और बैरियर टूट जाते हैं।
जब तक यातायात विभाग इस पर सख्ती नहीं करेगा तब तक इस प्रकार के हादसे होते रहेंगे। रोजाना रात के समय भारी वाहन शहर के बीच से गुजरते हैं। सीताबर्डी फ्लाईओवर पर भारी वाहनों की आवाजाही वर्जित होने के बावजूद यहां रोजाना वाहनों को गुजरते देखा जा सकता है।