MLA Son Election Win:सोलापुर नगर निगम चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Solapur Municipal Election: राज्यभर का ध्यान खींचने वाले सोलापुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। शुरुआती रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सोलापुर नगर निगम में बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। इन नतीजों में सबसे ज्यादा चर्चा वार्ड नंबर 2 की रही, जहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के युवा नेता बालासाहेब सरवड़े की हत्या हुई थी।
इस वार्ड से BJP के शालन शिंदे और BJP विधायक विजयकुमार देशमुख के बेटे किरण देशमुख चुनाव मैदान में थे। नतीजों के अनुसार, वार्ड 2 में BJP के सभी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक, किरण देशमुख ने करीब 11 हजार वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है।
वार्ड 2 में BJP विधायक विजयकुमार देशमुख के बेटे किरण देशमुख और शिवसेना के गणेश कुलकर्णी के बीच सीधा मुकाबला था। खास बात यह रही कि इसी वार्ड के 2C से BJP उम्मीदवार शालन शिंदे हत्या के आरोप में गिरफ्तार हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं। इसके बावजूद, इसी वार्ड में BJP को बड़ी जीत मिली है। सोलापुर के वार्ड 2 में BJP के चारों उम्मीदवार विजयी हुए हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि हत्या के मामले का चुनावी नतीजों पर कोई खास भावनात्मक असर नहीं पड़ा।
BJP विधायक विजयकुमार देशमुख के बेटे किरण देशमुख, कल्पना करभारी, नारायण बंसोडे और हत्या के आरोप में जेल में बंद शालन शिंदे सभी विजयी घोषित हुए हैं। बताया जा रहा है कि शालन शिंदे ने लगभग 4 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है, जबकि किरण देशमुख ने करीब 11 हजार वोटों से शानदार जीत हासिल की।
ये भी पढ़े: अहिल्यानगर नगर निगम चुनाव: शिवाजी महाराज पर विवादित टिप्पणी करने वाले श्रीपद चिंदम की जीत
MNS की ओर से इस जीत पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। सोलापुर में MNS के लोकसभा प्रमुख प्रशांत इंगले ने कहा, “यह लोकतंत्र और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान की हत्या है। एक उम्मीदवार हत्या के आरोप में जेल में है और फिर भी वह भारी मतों से जीत रहा है। यह चुनाव सत्ता और पैसे के दम पर लड़ा गया है। मतदाताओं को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।” वार्ड 2C में BJP उम्मीदवार शालन शिंदे की जीत के बाद MNS के पदाधिकारी गुस्से में नजर आए।