पणन उपक्रम के तहत कृषि उपज खरीद शुरू (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur Pulses Procurement 2025: सोलापुर महाराष्ट्र राज्य सहकारी पणन महामंडल, मुंबई एवं नाफेड के संयुक्त उपक्रमांतर्गत हंगाम 2025–26 के लिए दालों की खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का लाभ दिलाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित आधारभूत दरों के अनुसार मूंग, उड़द और सोयाबीन खरीद के लिए 30 अक्टूबर 2025 से पंजीकरण शुरू किया गया है। वास्तविक खरीद 15 नवंबर 2025 से शुरू की गई है।
केंद्र सरकार की दाल खरीद योजना में सहभागी होने के लिए किसानों को 7/12 उतारा, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पीक बुवाई विवरण जैसे दस्तावेज़ों के साथ नजदीकी खरीद केंद्र पर उपस्थित होना आवश्यक है। पंजीकरण POS मशीन के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। पंजीकरण के बाद मिलने वाले SMS की पुष्टि होने पर ही किसान अपनी उपज खरीद केंद्र पर ला सकेंगे।
बार्शी: तुळजाभवानी कृषि साधन एवं आपूर्ति सहकारी संस्था, उंबरगे
मंगळवेढा:मंगळवेढा तालुका सहकारी खरीद-विक्रय संघ, मंगळवेढा
पंढरपुर:पंढरपुर तालुका सहकारी खरीद-विक्रय संघ
माळशिरस (अकलुज):शेतकरी सहकारी खरीद-विक्रय संघ, अकलुज
अक्कलकोट:अक्कलकोट वि.का. सेवा सहकारी सोसायटी, किणी
करमाळा: विठ्ठल सर्वसाधारण सहकारी संस्था, मांगी
माढा:कुडुवाड़ी माढा तालुका सहकारी खरीद-विक्रय संघ
ये भी पढ़े: ‘विशेष समुदाय’ के लड़कों की शर्मनाक करतूत! छात्राओं की वाटर बॉटल में किया पेशाब, हो गया बड़ा एक्शन
मूंग : ₹7,568 प्रति क्विंटल
उड़द : ₹7,200 प्रति क्विंटल
सोयाबीन : ₹4,323 प्रति क्विंटल
केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित MSP के अनुसार मूंग, उड़द और सोयाबीन खरीद योजना का अधिक से अधिक किसानों ने लाभ उठाना चाहिए, ऐसा आवाहन पणन महासंघ के अध्यक्ष दत्तात्रय पानसरे, उपाध्यक्ष रोहित निकम, व्यवस्थापकीय संचालक श्रीधर डुबे-पाटील तथा संचालक मंडल ने किया है।