सोलापुर सड़क हादसा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Tuljapur Mishap: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। सोलापुर जिले में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। तुलजापुर में देवदर्शन के लिए निकले एक परिवार की कार ट्रक से भिड़ गई, जिसमें एक परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में नवविवाहित दंपति गंभीर रूप से घायल हैं।
दुर्घटना बार्शी तहसील के पांगरी गांव के पास जांभलबेट पुल पर हुई, जहां कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उन्हें अपनी जान बचाने का मौका तक नहीं मिला।
मृतकों में गौतम कांबले, जया कांबले, संजय वाघमारे और सारिका वाघमारे शामिल हैं। एक अन्य महिला की भी घटनास्थल पर मौत हुई है। जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले ही नवविवाहित जोड़े विवाह के बंधन में बंधे थे। इस हादसे में विवाह बंधन में बंधे अनिकेत गौतम कांबले और मेघना अनिकेत कांबले इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हैं।
यह भी पढ़ें – 1 करोड़ दो, 11000 वोट दिलवाता हूं..चांदवड में EVM ‘मशीन डील’ की ऑडियो क्लिप वायरल, BJP के वोट फिक्स!
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को बार्शी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, 26 नवंबर को अनिकेत और मेघना का विवाह हुआ था। दोनों अपने परिवार के साथ तुलजापुर में देवदर्शन के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।