Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

राहुल गांधी का मोदी पर प्रहार, बोले- प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र के हर नागरिक से मांगनी चाहिए माफी

महाराष्ट्र के सांगली में एक दिवसीय दौरे पर आए राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र के प्रत्येक नागरिक से माफी मांगनी चाहिए, साथ ही उन्हें नोटबंदी, किसान विरोधी विधेयकों और जीएसटी के लिए भी माफी मांगनी चाहिए।

  • By शुभम सोनडवले
Updated On: Sep 05, 2024 | 11:20 PM

राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी (पीटीआई फोटो)

Follow Us
Close
Follow Us:

सांगली. महाराष्ट्र के सांगली में एक दिवसीय दौरे पर आए राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र के प्रत्येक नागरिक से माफी मांगनी चाहिए, साथ ही उन्हें नोटबंदी, किसान विरोधी विधेयकों और जीएसटी के लिए भी माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस पार्टी के दिवंगत नेता पतंगराव कदम की यहां प्रतिमा का अनावरण करने के बाद गांधी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गांधी ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने किस बात के लिए माफी मांगी है, क्या इसलिए कि शिवाजी की प्रतिमा बनाने का ठेका आरएसएस के एक ऐसे व्यक्ति को दिया गया जिसके पास कोई पात्रता नहीं थी या इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के लिए।”

महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना को लेकर राज्य की भाजपा-शिवसेना-राकांपा सरकार की आलोचना होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के अपने दौरे के दौरान कहा था कि वह महान राजा, अपने “देवता” और उन लोगों से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे और पृथ्वीराज चव्हाण तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार पश्चिमी महाराष्ट्र के शहर सांगली में आयोजित समारोह में शामिल हुए, जो कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ है। हालांकि महा विकास आघाडी में सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे इस समारोह में शामिल नहीं थे।

सम्बंधित ख़बरें

आक्रांता आए और खाक हो गए! सोमनाथ मंदिर से PM मोदी का वो भाषण, जिसने इतिहास की याद दिला दी- VIDEO

‘चाणक्य’ की एंट्री और विजय का गेम…क्या स्टालिन की जिद डुबो देगी लुटिया? कांग्रेस की ‘नाराजगी’ ने बढ़ाई टेंशन

देवभूमि के बेटी को कब मिलेगा इंसाफ? उत्तराखंड की सड़कों पर छाया सन्नाटा, CBI जांच के बाद कांग्रेस की नई मांग

Thane News: अंबरनाथ नपा के उपाध्यक्ष पद व पांच मनोनीत नगरसेवकों की चयन प्रक्रिया सोमवार को

सांगली लोकसभा सीट पर शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार कांग्रेस के बागी विशाल पाटिल से हार गए थे। कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि मोदी को जवाब देना चाहिए कि सारे ठेके केवल “अदाणी और अंबानी” को ही क्यों दिए जाते हैं और वह केवल “दो व्यक्तियों” के लिए सरकार क्यों चला रहे हैं? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने “किसान विरोधी कानूनों” के लिए माफी नहीं मांगी है, जिन्हें बाद में विरोध के कारण वापस ले लिया गया था। उन्होंने मांग की कि मोदी नोटबंदी और “गलत” माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिए माफी मांगें। गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा महाराष्ट्र का डीएनए है। उन्होंने साथ ही आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जहां भी आवश्यकता होगी, वे मौजूद रहेंगे। गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी मणिपुर नहीं गए, जो गृहयुद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खुद पूर्वोत्तर राज्य को आग में झोंक दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि “दो व्यक्तियों” के लाभ के लिए छोटे और मध्यम व्यवसायों को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अदाणी और अंबानी समूह रोजगार पैदा नहीं कर सकते। रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि दिवंगत पतंगराव कदम ने अपना जीवन कांग्रेस पार्टी, महाराष्ट्र और देश को समर्पित कर दिया और विकास एवं शिक्षा के प्रसार के लिए काम किया।

गांधी ने कहा कि जब इंदिरा गांधी लोकसभा चुनाव हार गईं तो कदम उनके साथ खड़े रहे और यहां तक कि रात दो बजे एक जनसभा आयोजित की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र हमेशा एक प्रगतिशील राज्य रहा है और छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति शाहू महाराज, डॉ. बी. आर. आंबेडकर और महात्मा ज्योतिराव फुले ने प्रगतिशील मार्ग दिखाया जिससे हर कोई प्रेरणा लेता है।

यह भी पढ़ें: छत्रपति शिवाजी महाराज को लुटेरा कहने वाले कर रहे राजनीति, MVA के खिलाफ BJP का निषेध प्रदर्शन

गांधी ने कहा, “इन महानुभावों की विचारधारा कांग्रेस जैसी ही है। कांग्रेस की विचारधारा महाराष्ट्र का डीएनए है। आज की राजनीति दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। हम सामाजिक प्रगति चाहते हैं और सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं, जबकि भाजपा कुछ चुनिंदा लोगों का विकास चाहती है।”

विपक्ष के नेता गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा चाहती है कि जातिगत संरचना वैसी ही बनी रहे, संविधान को खत्म कर दिया जाए, निर्वाचन आयोग, शैक्षणिक संस्थानों, कानूनी व्यवस्था और नौकरशाही पर कब्जा कर लिया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘इन संस्थानों में शामिल होने के लिए केवल एक ही योग्यता होनी चाहिए कि आप आरएसएस से हों।”

यह भी पढ़ें: शिवाजी महाराज प्रतिमा मामला: मूर्तिकार-ठेकेदार, सलाहकार 10 सितंबर तक पुलिस हिरासत में

जातिगत जनगणना की अपनी मांग को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इससे यह पता चल जाएगा कि विभिन्न सामाजिक स्तरों में कितने लोग हैं और देश की संपत्ति और निर्णय लेने में उनकी क्या हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा, “लेकिन भाजपा ने कहा- नहीं। अब आरएसएस ने कहा है कि जातिगत जनगणना जरूरी है…कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी कीमत पर जातिगत जनगणना हो। हमें सच्चाई को समझने की जरूरत है कि देश की संपत्ति से किसे फायदा होता है।” शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले में माफी मांगने को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि पतंगराव कदम ने 60 साल तक पारदर्शिता, प्यार और सच्चे प्रयासों के साथ काम किया, लेकिन उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी।

गांधी ने कहा, “माफी तब मांगी जाती है जब आप गलती करते हैं।” उन्होंने कहा कि कदम की प्रतिमा अगले 50-70 साल तक मजबूत रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मौके पर कहा कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा का गिरना राज्य और देश का अपमान है। उन्होंने कहा, “कदम की प्रतिमा राम सुतार ने बनाई है, जो एक कुशल मूर्तिकार हैं।” खरगे ने कहा कि विपक्षी महा विकास आघाडी महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ”राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) और शिवसेना के सभी असली नेता हमारे साथ हैं, नकली नेता दूसरी तरफ हैं।”

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने किया सांगली का दौरा, जनसभा में नहीं पहुंचे उद्धव ठाकरे

कांग्रेस प्रमुख खरगे ने कहा कि अगर भाजपा महाराष्ट्र हारती है तो मोदी सरकार भी खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने लोगों से राज्य सरकार की महिलाओं के लिए लाडकी बहिन योजना के बहकावे में न आने को कहा। पवार को जेड प्लस सुरक्षा देने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए खरगे ने कहा कि जनता ही राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख का सुरक्षा कवच है और उन्हें सरकार से सुरक्षा की जरूरत नहीं है। शरद पवार ने अपने भाषण में शिक्षा के क्षेत्र और राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों के विकास में पतंगराव कदम के योगदान को याद किया। (एजेंसी एडिटेट)

Rahul gandhi attacks narendra modi for chhtrapati shivaji maharaj staute collapse

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Sep 05, 2024 | 10:10 PM

Topics:  

  • Congress
  • Narendra Modi
  • Rahul Gandhi

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2026 All rights reserved.