एसटी बस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: राज्य भर में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़कों पर पानी जमा होने और नदियों में जलस्तर बढ़ने से कई मार्गों पर एसटी (राज्य परिवहन) की बस सेवाएं बाधित हुई हैं।
ऐसी स्थिति में पुणे विभाग को एसटी की कई फेरियां (ट्रिप) रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे विभाग को लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। एसटी विभाग को 20 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है। बता दें कि मराठवाड़ा के धाराशिव, लातूर, और बीड जिलों में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे बस सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं।
पुणे के शिवाजीनगर, वल्लभनगर और स्वारगेट डिपो से रोजाना मराठवाड़ा और सोलापुर क्षेत्र के लिए 200 से अधिक एसटी बसे चलती हैं। लेकिन, मराठवाड़ा और सोलापुर जिले में शुक्रवार रात से शुरू हुई तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई मार्ग बंद हो गए हैं।
बारिश के कारण कुछ मागों पर बसों के रूट बदले गए है, जबकि कई फेरिया पूरी तरह से रद्द करनी पड़ी है। पुर्ण के शिवाजीनगर डिपी से बीड जाने वाली कुछ टिपे रोक दी गई है। बार्शी-कुईगांव मार्ग पर सड़क पानी में डूब जाने के कारण धाराशिव, लातूर, और कलंब से पुणे आने वाली वाई बसें बीच में ही रोक दी गई है।
ये भी पढ़ें :- Vaishnavi Hagwane Dowry Case: अदालत ने कहा ‘समाज पर कलंक’, सास-ननद और दोस्त की जमानत खारिज
कुछ गाड़ियों को दो से तीन घंटे की देरी हो रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसटी अधिकारियों ने जानकारी दी कि पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश के कारण यात्रियों की संख्या कम हो गई है। इसके साथ ही कई मार्गों पर बस सेवा रद्द करनी पड़ी है, जिससे विभाग को दी दिनों में लगभग 20 लाख रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है।