पुणे न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri Chinchwad: स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिंपरी चिंचवड़ महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग की पहल पर शहर में रिड्यूस-रीयूज-रीसाइकल (आरआरआर) केंद्र शुरू किए गए हैं।
महानगर पालिका के उपायुक्त सचिन पवार ने शनिवार को मोरवाड़ी के कापसे उद्यान स्थित आरआरआर केंद्र का दौरा किया और इस पहल का विस्तृत जायजा लिया।
शहर के सभी आठ वाड़ों में स्थापित इन केंद्रों में नागरिक अपने घरों में पड़ी अनुपयोगी वस्तुओं को एकत्र कर उन्हें आरआरआर सेंटर में दे रहे हैं। इसके बाद ये वस्तुएं जरूरतमंदों तक निशुल्क पहुंचाई जाती हैं। इस पहल से एक तरफ जहां शहर में कचरे की मात्रा कम हो रही है, वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों को उपयोगी सामग्री आसानी से उपलब्ध हो पा रही है।
उपायुक्त्त सचिन पवार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घर से उपयोगी वस्तुओं को कचरे में फेंकने के बजाय अगर इन केंद्रों में लाया जाए, तो वे दूसरों के काम आ सकती हैं। इसलिए नागरिकों को आरआरआर पहल में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए, यह पहल मनपा आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह और अतिरिक्त आयुक्त विजयकुमार खोराटे के मार्गदर्शन और उपायुक्त सचिन पवार की देखरेख में कायान्वित की जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Pune News: पिंपरी-चिंचवड़ महापालिका चुनाव, दिवाली के बाद सत्ता की जंग तेज होने वाली
एकत्रित सामग्रियों को पहले अलग किया जाता है और उपयोगी वस्तुओं को जरूरतमंदों को निः शुल्क दिया जाता है, जबकि शेष वस्तुओं को पुनर्चक्रण प्रक्रिया के माध्यम से नए रूप में लाया जाता है। ये वस्तुएं सेंटर में जमा कर सकते हैं नागरिक इस अवसर पर “अ” क्षेत्रीय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राजू साबले, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक दत्तात्रय गणगे, स्वास्थ्य निरीक्षक स्नेहा चांदणे, ऑजल संस्था के पदाधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। आरआरआर केंद्र में किताबें, नोटबुक, स्कूल की सामग्री, अच्छी स्थिति में कपड़े, चादरें, खिलौने, शैक्षिक उपकरण, बर्तन, फर्नीचर, छोटे और बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जूते और अन्य पुनर्चक्रण योग्य वस्तुएं जमा कर सकते हैं।