File Photo
पुणे: पुणे (Pune) के लोगों की सुविधा में मददगार कई परियोजनाएं (Projects) पूरी हो चुकी हैं। पर उसका शुभारंभ नहीं हो पा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पुणे दौरे से पुणेकरों की उम्मीदें जग गई हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं जो पूरी हो चुकी हैं, सभी का मुहुर्त निकल जाएगा।
इसमें पुणे मेट्रो का विस्तारित रुट, पुणे और पिंपरी-चिंचवड की आवास योजना, नदी सुधार परियोजना और मोशी स्थित वेस्ट टू एनर्जी जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अगस्त को तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रहण करने पुणे आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कई साल पहले पुणे मेट्रो परियोजना का भूमिपूजन किया गया था। डेढ साल पहले पुणे मेट्रो के पहले चरण के गरवारे कालेज से वनाज और फुगेवाडी से पिंपरी स्टेशन तक के मेट्रो मार्ग का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया था। उसके बाद पिछले डेढ़ वर्षों में पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ के शहरों में कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं या लगभग अंतिम चरण में है। पर कुछ कारणों से इन परियोजनाओं का उद्घाटन नहीं हो पाया है। ऐसे में चर्चा है कि प्रधानमंत्री के हाथों इन परियोजनाओं का शुभारंभ होगा।
इसमें पुणे मेट्रो का विस्तारित रुट भी इसमें शामिल है। गरवारे कालेज से पुणे स्टेशन के करीब रूबी हाल स्टेशन और फुगेवाडी से सिविल कोर्ट स्टेशन तक का विस्तारित मार्ग बन कर तैयार है। महामेट्रो ने दोनों विस्तारित लाइनों पर काम पूरा कर लिया है। विस्तारित मार्गों का मेट्रो रेल सुरक्षा निरीक्षण भी पूरा हो चुका है। हालांकि मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की हरी झंडी नहीं मिली है। प्रधानमंत्री मोदी एक अगस्त को पुणे दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान पुणे मेट्रो के विस्तारित प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए मेट्रो अधिकारी गुरुवार 13 जुलाई को दिल्ली में सुरक्षा आयुक्त से मिलेंगे, ऐसी जानकारी मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि चांदनी चौक स्थित पुराने पुल को तोड़ने के बाद इसी स्थान पर नए पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। चांदनी चौक परियोजना से ट्रैफिक समस्या का हल होगा। इस वजह से ये प्रोजेक्ट पुणेकरों के लिए अहम हैं। इस वर्ष महाराष्ट्र दिन (1 मई) को इस परियोजना का उद्घाटन करने का नियोजन किया गया था, लेकिन नए पुल का काम पूरा नहीं होने के कारण इस पुल का उद्घाटन रोक दिया गया। पुणेकर इस नए पुल के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इस परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा।