सड़क हादसा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: शहर के विमाननगर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय अंतेश्वर गोविंद सोनकांबले की जान चली गई। इस मामले में विमानतल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बस चालक और बाइक सवार, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मृतक अंतेश्वर मूल रूप से नांदेड़ के रहने वाले थे और वर्तमान में लोहगांव की साठे बस्ती में रह रहे थे। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा 10 दिसंबर को उस समय हुआ जब अंतेश्वर अपने परिचित नोहारसिंह पेकैरा (48) की बाइक पर पीछे बैठकर ‘509’ चौक से जा रहे थे।
चौक पर टर्न लेना प्रतिबंधित होने के बावजूद नोहारसिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया और बाइक को गलत दिशा में ले गया। इसी दौरान एक निजी बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंतेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें :- Pune में पुनर्विकास पर घमासान, आदित्य ठाकरे ने सरकार को दी खुली चेतावनी
मृतक के बेटे दीपक सोनकांबले ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि दुर्घटना के बाद बाइक सवार नोहारसिंह ने उनके पिता को तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचाया, समय पर इलाज न मिल पाने के कारण अंतेश्वर की मौत हो गई। पुलिस ने बरा चालक रूपेशकुमार यादव और बाइक सवार नोहारसिंह के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उपनिरीक्षक गुंड इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।