पुणे-शिरूर एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे से शिरूर के बीच यातायात का सफर अब और आसान होने जा रहा है। राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनने वाले पुणे-शिरूर एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को नई गति मिल गई है।
इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के लिए वित्तीय टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण कार्य अगले वर्ष से शुरू होने की संभावना है। अभी पुणे से शिरूर तक का सफर तय करने में दो से ढाई घंटे का समय लग जाता है, लेकिन एलिवेटेड रोड बनने के बाद यह दूरी सिर्फ 45 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
यह प्रोजेक्ट पुणे के खराडी बाईपास से शुरू होकर शिरूर तक जाएगा और लगभग 53.4 से 56 किलोमीटर लंबा होगा। यह छह लेन का एलिवेटेड हाईवे 7,515 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार किया जाएगा।
इस परियोजना को महाराष्ट्र स्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमएसआईडीसी) द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। एमएसआईडीसी ने हाल ही में इसके लिए वित्तीय टेंडर खोले, जिसमें तीन प्रमुख कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड और वेल्सपुन एंटरप्राइजेस लिमिटेड ने हिस्सा लिया। सबसे कम बोली वेल्सपुन एंटरप्राइजेस लिमिटेड की ओर से लगाई गई है, जिसकी कीमत 8,745।38 करोड़ रुपये रही। हालांकि, यह बोली एमएसआईडीसी के अनुमान से करीब 45.95% ज्यादा है, जिसके चलते अब विभाग कंपनी से लागत कम करने पर बातचीत कर रहा है।
ये भी पढ़ें :- मराठा आरक्षण वाले GR पर रोक लगाने की मांग, हाई कोर्ट से आया बड़ा अपडेट
प्रक्रिया के तहत अब टेंडर की अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा। सरकार की स्वीकृति के बाद कंपनी को लगभग छह महीने का समय मिलेगा ताकि वह परियोजना के लिए वित्तीय इंतजाम कर सके। इसके बाद मई-जून 2026 तक निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। एक बार काम शुरू होने के बाद चार साल के भीतर वानी वर्ष 2030 तक एलिवेटेड रोड आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।