पुणे आरटीओ (सौ. सोशल मीडिया )
Pune RTO News In Hindi: पक्का ड्राइविंग लाइसेंस (परमानेंट लाइसेंस) के लिए समय पर अपॉइंटमेंट न मिलने से नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए पुणे प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (RTO) ने अहम निर्णय लिया है। प्रशासन ने 22 जनवरी से लाइसेंस टेस्ट के लिए अपॉइंटमेंट कोटे में बढ़ोतरी कर दी है।
RTO प्रशासन के अनुसार, आईडीटीआर कासारवाड़ी और आलंदी रोड स्थित फुलेनगर कार्यालय में लाइसेंस टेस्ट के स्लॉट बढ़ाए गए हैं। अब आवेदक सुबह 6 बजे से दोपहर 4 बजे तक ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
RTO ने यह भी स्पष्ट किया है कि दोपहिया वाहन श्रेणी का ड्राइविंग टेस्ट आलंदी रोड स्थित फुलेनगर कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। वहीं, दोपहिया के अलावा अन्य सभी श्रेणियों जैसे चार पहिया वाहन का टेस्ट आईडीटीआर, कासारवाड़ी परिसर में लिया जाएगा।
RTO ने उन आवेदकों को विशेष राहत दी है, जिनका लर्निंग लाइसेंस अगले 7 दिनों में समाप्त होने वाला है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए 99 अतिरिक्त अपॉइंटमेंट स्लॉट शुरू किए गए हैं, ताकि उन्हें दोबारा लर्निंग लाइसेंस बनवाने की परेशानी न झेलनी पड़े।
RTO अधिकारियों ने जानकारी दी कि लर्निंग लाइसेंस की वैधता समाप्त होने से 7 दिन पहले ही इस विशेष कोटे के तहत अग्रिम अपॉइंटमेंट बुक की जा सकती है। प्रशासन ने सभी आवेदकों से अपील की है कि वे बढ़े हुए कोटे का लाभ उठाएं और समय रहते अपना ड्राइविंग टेस्ट निर्धारित करें।
ये भी पढ़ें :- Pune: करोड़पति बिल्डर से लेकर वाहन चालक तक, पिंपरी मनपा की नई परिषद में दिखी सामाजिक विविधता
इस फैसले से पुणे और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से अपॉइंटमेंट की कमी के कारण पक्का लाइसेंस बनने में देरी हो रही थी, जिसे अब काफी हद तक दूर किया जा सकेगा।