पुणे पुलिस (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे शहर में गणेशोत्सव का समापन इस वर्ष 11वें दिन यानी शनिवार को अनंत चर्तुर्दशी पर होने जा रहा है। 11वें दिन गली-गली और मोहल्लों, चौक चौराहों से ग्रील ताशों की भुन, गीत संगीत और भक्तिमय वातावरण के बीच्च गणपति इष्पा व विसर्जन पारंपरिक शोभायात्राओं के जरिए होगा।
हर साल की तरह इस बार भी शहर की प्रमुख सड़कों से होकर लाखों की संख्या में भक्त विसर्जन शोभायात्राओं में शामिल होग, इतनी भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुणे महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने न्तयक और विशेष तैयारियां की है।
हर स्तर पर भक्तों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था 80 डॉक्टर और 200 स्वास्थ्यकर्मी नियुक्त विसर्जन मागों और घटों पर किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों और कर्मियों की तैनाती की गई है महानगरपालिका ने यह सुनिश्चित किया है कि आवश्यकता पड़ने पर हर श्रद्धालु को तुरंत चिकित्साकीव मदद उपलब्ध हो।
इसके लिए एक विशेष स्वास्थ्य व्यवस्था चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगी। इस बार महापालिका की ओर से 15 मेडिकल टीमें, लगभग ४० डॉक्टर और 200 स्वास्थ्यकर्मी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं का सुचारू संचालन हो, इसके लिए 15 क्षेत्रीय अधिकारी और जैन विकिला अधिकारी को रावन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें :- विसर्जन जुलूस की गाइडलाइंस पर महासंघ नाराज, बोला- ढोल-ताशा पथक परंपरा का अपमान
गणेश विसर्जन समारोह के लिए शनिवार भिरको ट्रैफिक पुलिस ने ट्रेशिक में उड बदलाव किया है, हन टेपिक परिवर्तनों के आदेश जाती तन दिए गए है और कुरा 11 सहते देशक के लिए बंद रहेगी, ये साकै मनिहार युद्ध की में अगले दिन सुतुम सत्ता होने तक बंद रहरी निर्देशक पुलिस ने वाहन चालकों से किरिक सड़कों का उपयोग करने की अपील की है। विसर्जन समारोह के लिए, यातयात विभाग के अधिकारियों सहित सात सेना कर्मचारी अन्य यातायात प्रबंधन संभालेगें।