
अवैध होर्डिंग्स (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे शहर में अनधिकृत फ्लेक्स और बैनरों के बढ़ते चलन पर लगाम लगाने के लिए पुणे मनपा ने एक बड़ा और सख्त कदम उठाया है। शहर की सुंदरता (सौंदर्यीकरण) और राजस्व हानि को रोकने के लिए, पीएमसी ने अब प्रति अवैध फ्लेक्स पर लगने वाले जुर्माने को 15 गुना तक बढ़ाने का फैसला किया है।
अब यह जुर्माना 1,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक करने का निर्णय लिया गया है, नियमों की अनदेखी करने वालों से इसे वसूला जाएगा, महानगर पालिका आयुक्त नवल किशोर राम ने आकाश चिन्ह एवं लाइसेंस विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस बार राजनीतिक फ्लेक्सों पर भी समान रूप से प्रभावी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने साफ किया कि आगामी मनपा चुनावों की पृष्ठभूमि में अनधिकृत पलेक्सों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आयुक्त नवल किशोर राम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, श्प्रति फ्लेक्स 1,000 रुपये के जुर्माने को बढ़ाकर 10,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये प्रति फ्लेक्स किया जाएगा।
साथ ही केवल राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण उन्हें कोई छूट नहीं दी जाएगी। नागरिकों का कहना है कि मनपा आयुक्त की यह नई और सख्त नीति स्पष्ट करती है कि अवैध विज्ञापन के संबंध में अब राजनीतिक संबद्धता पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- PMC चुनाव: भाजपा में रिकॉर्ड 2,136 आवेदन, टिकट की होड़ से बढ़ी पार्टी की चुनौती
सभी उल्लंघनकर्ताओं पर समान रूप से कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में राजनीतिक दबाव के कारण प्रभावी कार्रवाई अक्सर टल जाती थी, लेकिन अब आयुक्त का यह कड़ा रुख शहर को अवैध फ्लेक्स मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है।






