(फाइल फोटो)
Pune News In Hindi: महानगर पालिका के आगामी चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद पुणे मनपा प्रशासन ने मतदाता सूची को लेकर चल रही उथल-पुथल पर विराम लगा दिया है। प्रारूप मतदाता सूची पर आई हजारों आपत्तियों का निपटारा करते हुए प्रशासन ने अब अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है।
इस सुधार प्रक्रिया के तहत, गलत वार्डों में दर्ज 92,466 मतदाताओं के नामों को उनके सही प्रभागों (वार्ड) में स्थानांतरित कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद अब राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीतियां तेज कर दी हैं. सही वार्ड में नाम आने से मतदाताओं और उम्मीदवारों, दोनों को राहत मिलने की उम्मीद है।
चुनाद विभाग के उपायुक्त प्रसाद काटकर ने बताया कि प्रारूप सूची जारी होने के बाद कुल 65,000 से अधिक आपत्तियां दर्ज की गई थी। इनमें से 22,809 शिकायतें नागरिकों द्वारा की गई थी, जबकि शेष 45,000 मामलों पर प्रशासन ने स्वतः संज्ञान लिया था। शिकायतों का मुख्य कारण ‘परिवार विभाजन था, जहां परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग वार्डों में डाल दिए गए थे। जांच के दौरान प्रशासन ने 18,150 आपत्तियों को अमान्य कर दिया, क्योंकि उनके साथ संलग्न दस्तावेज फर्जी पाए गए थे।
ये भी पढ़ें :- सावधान! ड्राइविंग लाइसेंस और ई-चालान के नाम पर हो रही है ऑनलाइन ठगी, RTO ने जारी की चेतावनी
आगामी महानगरपालिका चुनावों के मद्देनजर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पुणे में अपनी कमर कस ली है। पार्टी ने शहर की लगभग 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की पुख्ता तैयारी की है। स्थानीय स्तर पर मनसे, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब गठबंधन पर मुंबई ठाकरे) गठबंधन करने या महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल होने को लेकर सकारात्मक रुख अपना रही है। दोनों ही विकल्पों के लिए संभावित सीट-बंटवारे के समीकरण भी निर्धारित कर लिए गए हैं। मनसे की हालिया समीक्षा बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि 40 सीटें पार्टी के लिए अनुकूल हैं।