पुणे न्यूज
Pune News In Hindi: ईमानदारी से प्रॉपर्टी टैक्स भरने वाले पुणेवासियों को 20 प्रतिशत की छूट, वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त दवा की सुविधा, महिलाओं को पीएमपी का मुफ्त सफर और अपराध मुक्त पुणे करने का वादा शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर वचन पत्र के रूप में पुणेवासियों से किया है।
शिवसेना और मनसे मिलकर महानगरपालिका का चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों दलों द्वारा पुणेवासियों के लिए ‘शब्द ठाकरे का’ वचन पत्र जारी किया गया। इस मौके पर शिवसेना के शहर प्रमुख संजय मोरे, गजानन थरकुडे और मनसे के शहर प्रमुख साईनाथ बाबर, प्रशांत बधे, बाबू वागस्कर, बाला शेडगे, आशीष देवधर उपस्थित थे।
दोनों दलों की ओर से भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा गया कि ‘शांत पुणे में आज जैसा अपराध का तांडव पहले कभी नहीं देखा गया।
पांच किलोमीटर के लिए ‘पीएमपी’ का टिकट पांच रुपए रखेंगे और स्कूली छात्रों को 50 प्रतिशत रियायती दर पर यात्रा की सुविधा देंगे। पुणे महानगरपालिका में पिछले पांच वर्षों में हुए कार्यों का ऑडिट जनता के सामने रखेंगे, युवाओं को रोजगार देने के लिए स्वतंत्र विभाग की स्थापना करेंगे, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘पीएमपी’ का सफर मुफ्त करेंगे, दहशत फैलाने वाली ‘कोयता गैंग’ का बंदोबस्त करेंगे, मेट्रो का जाल बिछाएंगे। ईमानदारी से प्रॉपटीर टैक्स भरने वालों को 20 प्रतिशत की छूट देंगे। झुग्गी-झोपड़ी धारकों का पुनर्वसन उसी स्थान पर करेंगे जहां वे रह रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Pune News: भ्रष्टाचार से लेकर ‘स्थानीय बनाम बाहरी’ तक, भोसरी का चुनावी रण
शनिवारवाड़ा के 100 मीटर के दायरे में लगे प्रतिबंधों को हटाने का प्रयास करेंगे। पेठ इलाकों के पुराने वाड़ों के पुनर्विकास के लिए कोशिश करेंगे शहर की पहाड़ियों का संरक्षण करेंगे। प्रत्येक वार्ड में गार्डन का निर्माण करेंगे। हर वार्ड में सब्जी मंडी बनाएंगे और पथ विक्रेताओं (हॉकर्स) का फिर से सर्वेक्षण करेंगे।