
एनसीपी नेता नीलेश निकम (सोर्स: सोशल मीडिया)
NCP Leader Nilesh Nikam Statement: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार नीलेश निकम ने कहा कि मेरी पहल पर शहरी गरीब स्वास्थ्य योजना लागू की गई। अब तक 1 लाख 76 हजार लोगों को इसका सीधा लाभ मिला है। जरूरतमंद मरीजों के इलाज के बिल चुकाने के लिए पुणे महानगरपालिका ने विभिन्न अस्पतालों को 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अदा की है।
गोखलेनगर-वाकडेवाड़ी, प्रभाग क्रमांक 7 से राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार दत्ता बहिरट, अंजली विनोद ओरसे और आशा राजू साने के प्रचार हेतु आयोजित कोपरा सभाओं में निकम बोल रहे थे।
निकम ने कहा, “शरद पवार और अजित पवार के मार्गदर्शन में यह शहरी गरीब स्वास्थ्य योजना तैयार की गई थी। जब मैं स्थायी समिति का अध्यक्ष था, तब इसे शुरू किया गया। पिछले 14–15 वर्षों से इस योजना का लाभ पूरे पुणे शहर के गरीब और जरूरतमंद मरीजों को मिल रहा है। यह अत्यंत सराही गई योजना है।”
निकम ने बताया कि कोरोना काल में भी उन्होंने दत्ता बहिरट, राजेश साने और विनोद ओरसे के साथ मिलकर उल्लेखनीय काम किया। स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना, बीमारों को अस्पताल में भर्ती कराना, परिवारजन भय के कारण दूर रहते समय स्वयं या कार्यकर्ताओं के माध्यम से अंत्यसंस्कार की व्यवस्था करना, जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना, रिक्शाचालकों को अनुदान दिलाना तथा दिव्यांगों और कोरोना से मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपये का अनुदान दिलाना। पिछले 7-8 वर्षों में प्रभाग में ऐसे कई कार्य किए गए। दिव्यांगों के लिए निःशुल्क पीएमपीएल यात्रा और सहायक उपकरण की योजना भी शुरू की गई, जो आज भी जारी है।
नीलेश निकम ने कहा कि वेताल टेकडी पर संयुक्त वन प्रबंधन परियोजना लागू की गई। यह देश की पहली ऐसी परियोजना है। टेकडी के संवर्धन हेतु पुणे महानगरपालिका ने 5 करोड़ रुपये की व्यवस्था की। वन विभाग की भूमि पर दीवार और फेंसिंग, तथा लगभग 27 किलोमीटर तक सतत समतल चर बनाए गए, जिससे करोड़ों लीटर वर्षाजल जमीन में रिसकर भूजल भंडार बढ़ा।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र जिला परिषद चुनाव की तारीखों को हुआ ऐलान, 5 फरवरी को 12 जिलों में वोटिंग, जानें पूरा चुनावी शेड्यूल
उन्होंने आगे कहा कि टेकडी पर लगभग 10 एकड़ क्षेत्र की खदान में बंधारा बनाने से जलस्तर 6 फीट तक बढ़ा है। इससे भूगर्भीय जलसंचय में भी वृद्धि हुई है। स्थानीय देशी प्रजातियों का वृक्षारोपण किए जाने से गर्मियों में भी टेकडी हरी-भरी दिखती है। प्रभाग में उद्यान विकसित किए गए हैं। पर्यावरण संरक्षण के महत्व को देखते हुए उन्होंने दत्ता बहिरट और विनोद ओरसे के साथ पंचवटी तक प्रस्तावित सुरंग का विरोध किया है।
निकम ने बताया कि नगरसेवक रहते हुए शिवाजीनगर क्षेत्र के गोखलेनगर और जनवाड़ी भाग में सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्य पूरे कराए गए। आज गोखलेनगर स्वच्छ और सुंदर इलाका बन चुका है। नगरसेवक दत्ता बहिरट ने आशानगर में पानी की टंकी बनवाई, जिससे नागरिकों को नियमित जलापूर्ति हो रही है। विनोद ओरसे ने भी गोखलेनगर–जनवाड़ी क्षेत्र में सामाजिक कार्य लगातार किए। सीमेंट सड़कें, जलापूर्ति योजनाएं, मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए निधि, आशा राजेश साने ने 315 अग्नि-पीड़ितों को घर दिलाने का संकल्प पूरा किया। झोपड़पट्टीवासियों और सोसायटियों में जलापूर्ति व स्वच्छता के कार्यों की याद आज भी नागरिकों को है। इसलिए हमारे सभी उम्मीदवार भारी बहुमत से विजयी होंगे।






