बीजेपी का घोषणापत्र जारी करते सांसद मुरलीधर मोहोल, मंत्री चंद्रकात पाटिल व अन्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
BJP Pune Manifesto: आगामी 15 जनवरी को होने वाले पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है। पार्टी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, महिलाओं और बुजुर्गों को केंद्रित करते हुए विकास के साथ-साथ बड़ी वित्तीय राहत देने का भरोसा दिलाया है।
बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में समाज के हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। पार्टी ने वादा किया है कि यदि वह सत्ता में आती है, तो 500 वर्ग फीट से कम क्षेत्रफल वाले घरों और फ्लैटों के लिए संपत्ति कर (Property Tax) पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। इसके अलावा, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘लाडकी बहिन योजना‘ के तहत गरीब महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये देने का प्रस्ताव है। सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को मेट्रो और नगरीय बसों के किराए में छूट दी जाएगी, जबकि 75 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को पीएमपीएमएल बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।
सांसद मुरलीधर मोहोल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पार्टी स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत 30 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक पुणेवासी की सालाना मुफ्त चिकित्सा जांच की जाएगी। शहर में एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल का निर्माण और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के पास एक डेटा सेंटर बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है। मोहोल ने दावा किया कि पार्टी ने मेट्रो सेवा और समान जल वितरण जैसे अपने पिछले अधिकांश वादों को पूरा किया है और अब बालेवाडी तथा बानेर जैसे क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।
पुण्याला देशातील सर्वोत्तम ‘नॉन कॅपिटल सिटी’ करण्याचा संकल्प !@narendramodi @PMOIndia @AmitShah @JPNadda@NitinNabin @blsanthosh @BJP4India @Dev_Fadnavis @RaviDadaChavan @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/oxhAQg0Ups — Murlidhar Mohol (@mohol_murlidhar) January 7, 2026
यह भी पढ़ें:- BMC चुनाव से पहले हलफनामों ने खोले राज, किशोरी पेडनेकर समेत इन नेताओं की संपत्ति में बंपर उछाल
पुणे महानगरपालिका की कुल 165 सीटों के लिए राजनीतिक जंग बेहद दिलचस्प हो गई है। बीजेपी ने सभी 165 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि राज्य स्तर पर ‘महायुति’ गठबंधन है, लेकिन स्थानीय स्तर पर अजित पवार की राकांपा 138 और शिवसेना 123 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। दूसरी ओर, विपक्षी ‘महा विकास अघाड़ी’ की तरफ से कांग्रेस 99, शरद पवार की राकांपा (एसपी) 43 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उबाठा) 44 सीटों पर ताल ठोक रही है। मतदान 15 जनवरी को होगा और अगले ही दिन, 16 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
यह घोषणापत्र उस ‘विकास सेतु’ की तरह है, जो एक तरफ बुनियादी सुविधाओं के जरिए शहर के भविष्य को जोड़ता है, तो दूसरी तरफ कर माफी और रियायतों के जरिए आम नागरिक की जेब को राहत पहुंचाने का काम करता है।