पुणे महानगरपालिका (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News in Hindi: पुणे मनपा की आम चुनाव प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। 15 जनवरी को होने वाले मतदान में अब सिर्फ छह दिन शेष हैं और इसे सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए मनपा प्रशासन ने पूरी मशीनरी को सक्रिय कर दिया है।
इस चुनाव के लिए शहरभर में 4,011 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 906 केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। मतदान के लिए कुल 13,862 बैलेट यूनिट और 5,321 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध कराई गई हैं।
हर मतदान केंद्र पर 1 केंद्राध्यक्ष, 3 मतदान अधिकारी, 1 चपरासी तैनात किए गए है। इसके अलावा 6,500 सामग्री किट और 1,051 वाहन (पीएमपीएमएल बसों सहित) उपलब्ध कराए गए है। चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और इसकी प्रक्रिया फिलहाल जारी है।
शहर में 3 लाख 446 दोहरे मतदाता नाम पाए गए हैं। ऐसे मतदाताओं के घर जाकर मनपा कर्मचारी आवेदन भरवा रहे हैं। एक जगह मतदान करने के बाद दूसरी जगह वोट न डाल सके, इसके लिए संबंधित स्थान पर “मतदान किया” की मुहर लगाई जाएगी।
उम्मीदवारों की स्थिति
कुल प्रभाग : 41
कुल सीटें : 165
चार सदस्यीय प्रभाग : 40
पांच सदस्यीय प्रभाग : 01
कुल उम्मीदवार : 1155
निर्दलीय उम्मीदवार : 277
पुणे महापालिका चुनाव में मतदान की प्रक्रिया चरम पर है और 15 जनवरी को मतदान होना है। इस बीच मकर संक्रांति का त्यौहार मतदान से एक दिन पहले पड़ रहा है। इस मौके पर ‘तोहफे’ (उपहार) बांटने की गतिविधियों को लेकर चर्चा चल रही है।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी उम्मीदवार को मतदान से पहले तोहफे वितरित करने की अनुमति नहीं है। लेकिन राजनीतिक हस्तियों द्वारा इस पर्व का उपयोग मतदाताओं के संपर्क बढ़ाने के लिए किया जाता है। हर साल मकर संक्रांति पर महिलाओं के लिए हल्दीकुंकु’ कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जहां उन्हें प्रतीकात्मक तोहफे भी दिए जाते है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra: मालाड एरंगल यात्रा में श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, BEST की स्पेशल बस सेवा
इस बार, मतदान से एक दिन पहले यह पर्व होने के कारण उम्मीदवारों द्वारा सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से तोहफे बांटने की संभावना बनी हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार, मतदान से एक दिन पहले उम्मीदवारों द्वारा पैसे या तोहफे बांटना आम है और पिछले चुनावों में इसी तरह की शिकायतें सामने आई हैं।