(फाइल फोटो)
Pune News In Hindi: पुणे महानगर पालिका (पीएमसी) ने शहर में चल रही सड़क खुदाई को लेकर सख्त कदम उठाया है। शहर के कुछ निर्धारित क्षेत्रों में ही सड़क खुदाई की अनुमति दी गई थी, लेकिन पुलिस विभाग द्वारा नियुक्त ठेकेदार ने मनमानी तरीके से अन्य इलाकों में भी सड़क खोदकर सीसीटीवी केबल बिछाने का काम शुरू कर दिया।
इस पर मनपा प्रशासन ने उक्त ठेकेदार को नोटिस जारी कर कड़ी चेतावनी दी है। साथ ही दिवाली तक सभी सड़क खुदाई के कामों को तत्काल रोकने का आदेश भी दिया गया है। सीसीटीवी केबल बिछाने के काम में पुलिस विभाग के एक ठेकेदार की मनमानी सामने आई है।
पीएमसी पथ विभाग प्रमुख अनिरुद्ध पावसकर ने बताया कि ठेकेदार ने अनुमति की सीमाओं को खुले तौर पर तोड़ा है। ठेकेदार को सिर्फ मध्यवर्ती पेठ क्षेत्रों में खुदाई की इजाजत दी गई थी, लेकिन उसने कई अन्य हिस्सों में भी अवैध रूप से सड़क खोद डाली।
ये भी पढ़ें :- Pune News: हिंजेवाडी में भारी वाहनों पर सख्ती! अब तय समय पर ही मिलेगी शहर में एंट्री
मनपा और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक के बाद ठेकेदार को कड़े शब्दों में नोटिस जारी किया गया। भविष्य में इस प्रकल्प से संबंधित सभी कार्यों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सीधी कार्रवाई और कार्य बंदी की जाएगी। पुणे में चल रहे कई विकास कार्यों जैसे पानी की पाइपलाइन, गैस लाइन, फाइबर केबल और सीसीटीवी परियोजना के कारण एक साथ कई जगह सड़कें खोदी जा रही हैं। मनपा अधिकारियों ने कहा कि सभी विभागों के बीच समन्वय आवश्यक है ताकि जनता को कम से कम परेशानी हो।