
पुणे मनपा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Municipal Corporation: पुणे मनपा में एक बार फिर बड़े स्तर पर विभागीय फेरबदल किए गए है। मनपा आयुक्त और प्रशासक नवल किशोर राम की मंजूरी के बाद उपायुक्त (सामान्य प्रशासन) विजयकुमार ठोंबरे ने यह आदेश जारी किया है।
नए आदेश के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों, उपायुक्तों और विभाग प्रमुखों की जिम्मेदारियों में बदलाव किए गए है। वहीं कुछ अधिकारियों को नए विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खास बात यह है कि अक्टूबर में भी प्रशासनिक तबादले किए गए थे, लेकिन हाल ही में प्रतिनियुक्ति पर आए नए अधिकारियों के कारण अब फिर से कार्य विभाजन में संशोधन किया गया है।
और इसी वजह से प्रशासनिक फेरबदल किए जा रहे हैं। मनपा सूत्रों के अनुसार इस फेरबदल का मकसद प्रशासनिक समन्वय और कार्यक्षमता बढ़ाना है ताकि नागरिक सेवाएं अधिक प्रभावी ढंग से लागू हो सकें। इस आदेश के तहत कुल 20 से अधिक अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए गए हैं।
सबसे पहले राहुल जगताप के पास ई-गवर्नेस के साथ सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का प्रभार यथावत रखा गया है। प्रशांत ठोबरे को प्रॉपर्टी एवं प्रबंधन विभाग के साथ-साथ दक्षता विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है। वहीं विजय लांडगे को स्थानीय संस्था कर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इससे पहले यह विभाग अविनाश सकपाल के पास था। संतोष वारुले को सांस्कृतिक केंद्र विभाग और रवि पवार को पर्यावरण एवं मोटर वाहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह प्रसाद काटकर को उनके पूर्ववर्ती विभाग में ही बनाए रखा गया है।
सोमनाथ बनकर को अतिक्रमण और अवैध निर्माण निर्मूलन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। किशोरी शिंदे को जोन-1 की उपायुक्त (विशेष) के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक कामकाज का दायित्व सौंपा गया है।
रवि पवार को टैक्स कलेक्शन विभाग के साथ महात्मा फुले वाडा आरक्षित क्षेत्र संपादन तथा खेल विभाग का प्रमुख बनाया गया है। माधव जगताप को आकाश चिन्ह व परमिट विभाग के साथ-साथ उपायुक्त (अग्निशमन विभाग) का पदभार भी सौंपा गया है। जयंत भोसेकर को समाज कल्याण, समाज विकास और पिछड़ा वर्ग शिकायत निवारण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। संदीप खलाटे को झोपड़पट्टी निर्मूलन और पुनर्वसन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि संदीप कदम के पास घन कचरा प्रबंधन विभाग यथावत रखा गया है।
ये भी पढ़ें :- Pune Metro के अंडरग्राउंड स्टेशनों पर इंटरनेट ठप, ऑनलाइन टिकट में देरी






