पुणे में मिली नकली शराब (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: अवैध और मिलावटी शराब के खिलाफ अभियान तेज करते हुए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की पुणे टीम ने दो अलग-अलग छापेमारी में भारी सफलता हासिल की है। विभाग ने नकली देशी शराब और डिफेंस सेवाओं के नाम पर बेची जा रही विदेशी शराब के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस पूरी कार्रवाई में विभाग ने 12 लाख रुपये से अधिक का माल जब्त किया है। राज्य उत्त्पादन शुल्क के आयुक्त डॉ। राजेश देशमुख, सह-आयुक्त (प्रवर्तन एवं सतर्कता) प्रसाद सुर्वे, और पुणे संभाग के विभागीय उपायुक्त सागर धोमकर के आदेशानुसार और अधीक्षक अतुल कानडे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
पहली बड़ी कार्रवाई चाकण-शिक्रापुर रोड पर शेलपिपलगाव के पास एक टिन शेड में की गई। खुफिया जानकारी के आधार पर फ्लाइंग स्क्वाड-3 ने वहां छापा मारा, जहां से ‘टैंगो पंच’ की 7.440 नकली सीलबद बोतलें (मूल्य 3.60 लाख रुपये) बरामद हुई।
ये भी पढ़ें :- Pune Road Accident: बाइक सवार की लापरवाही से गई जान, दोनों पर कार्रवाई
इस मामले में वाहिद साजिद शेख को हिरासत में लिया गया। वहीं, दूसरी कार्रवाई कुरुली फाटा और होटल भक्तिशा में हुई, जहां डिफेंस सर्विस के नकली लेबल वाली विदेशी शराब बेची जा रही थी। यहां से दिलीप अक्कलवाड और अरविंद नया को गिरफ्तार किया गया। जांच में पुष्टि हुई है कि जब्त शराब पूरी तरह बनावटी व हानिकारक थी।