(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Pune News In Hindi: आगामी मनपा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में टिकट पाने की होड़ मची हुई है। पार्टी ने जहां संगठन स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं, वहीं टिकट के दावेदारों की भारी भीड़ ने चुनावी समीकरणों में बदलाव के संकेत दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2500 से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र लिए और भरकर जमा करना शुरू कर दिया है। हालांकि बीजेपी के नए फॉर्मूले से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का ‘ब्लड प्रेशर’ बढ़ा हुआ है।
इच्छुक उम्मीदवारों की भारी संख्या के बीच, भाजपा ने टिकट वितरण के लिए एक स्पष्ट फॉर्मूला तय किया है। 80 प्रतिशत टिकट समर्पित कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे, जबकि 20 प्रतिशत टिकट बाहरी (अन्य दलों या नए शामिल हुए) इच्छुक उम्मीदवारों को दिए जाएंगे।
यह निर्णय ‘जीतने की क्षमता’ और स्थानीय नागरिकों के समर्थन को प्राथमिकता देने के पार्टी के सिद्धांत पर आधारित है। 165 सीटों के लिए 2500 से अधिक आवेदनों के साथ, पार्टी ने पहले ही वार्ड-वार सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि जीतने की सबसे अधिक संभावना वाले उम्मीदवारों की पहचान की जा सके।
विपक्षी दलों के नेताओं की भी भाजपा से उम्मीदवारी की चाहत
इस बार की दावेदारी में एक चौकाने वाला पहलू यह है कि न केवल भाजपा के कार्यकर्ता, बल्कि विपक्षी दलों के कई इच्छुक नेता भी भाजपा का टिकट पाने की कोशिश में हैं। अजीत पवार, शरद पवार गुट (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के साथ ही कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों ने भी भाजपा से उम्मीदवारी के लिए आवेदन फार्म लिए है।
यहां तक कि शिंदे सेना के एक पूर्व मंत्री के बेटे ने भी आवेदन लिया है। भाजपा के दरवाजे सभी के लिए खुले रखने की इस रणनीति से मनपा के चुनावी घमासान में नए राजनीतिक पेंच पैदा हो गए है। आगामी सप्ताह में कई इच्छुक उम्मीदवारों के पार्टी में प्रवेश करने की संभावना है, जो चुनावी समर से ठीक पहले महायुति के घटक दलों और विपक्षी खेमे में हलचल मचा सकती है।
पार्टी के 80/20 फॉर्मूले ने समर्पित कार्यकर्ताओं के बीच बेचैनी बढ़ा दी है। 20% कोटे में राष्ट्रवादी, कांग्रेस, आरपीआई और शिंदे समूह के सक्षम उम्मीदवारों को टिकट मिलने की संभावना है। ऐसे में निष्ठावान बाहर, बाहरी उम्मीदवार अंदर जैसी स्थिति बनने से भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं का ‘ब्लड प्रेशर’ बढ़ना तय है।
उन्हें डर है कि बाहरी उम्मीदवारों को टिकट मिलने से उनकी वर्षों की मेहनत पर पानी फिर सकता है। शहर अध्यक्ष धीरज घाटे ने आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक स्तर पर अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।
ये भी पढ़ें :- Pune: बीजेपी पर फंड जुटाने का आरोप, कांग्रेस ने मनपा चुनाव तैयारियों का खाका पेश किया
शुरुआती आठ वार्डों की बैठकें पूरी हो चुकी हैं, और अगले चार दिनों में शेष वाड़ों की बैठके आयोजित की जाएंगी। इन बैठको में बूथ संरचना को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं का संगठनात्मक ढांचा तैयार करने, और चुनाव प्रबंधन की योजना बनाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में पूरे हो चुके और प्रगति पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है।