
वल्लभभाई मेट्रो स्टेशन (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri Crime News In Hindi: वल्लभनगर परिसर में मेट्रो, एसटी और पीएमपी बस स्टेशनों के कारण यात्रियों का आवागमन देर रात तक जारी रहता है, आवागमन का यह महत्वपूर्ण केंद्र अब देर रात तक चोरों, शराबियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है।
यात्रियों की लगातार आवाजाही के बावजूद, रात में अपर्याप्त बिजली व्यवस्था के कारण अधिकांश क्षेत्र में अंधेरा रहता है, जिससे लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं, यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा के लिए पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाना आवश्यक हो गया है।
एसटी प्रशासन ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन दोनों स्टेशनों के बीच स्थित पार्किंग स्थल पर कैमरे लगाने को लेकर एसटी और मेट्रो प्रशासन के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है। दोनों ही प्राधिकरण यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कैमरे लगाने की जिम्मेदारी किसकी है।
ये भी पढ़ें :- Pune News: राकांपा, शिवसेना, कांग्रेस और मनसे गठबंधन में शामिल, सीट बंटवारा जल्द तय
नागरिकों का कहना है कि कासारवाडी की ओर जाने वाले सर्विस रोड परिसर में ही पीएमधी के बस स्टेशन है, जबकि मुबई की ओर जाने वाली दिशा में भी बस स्टेशन है। बस स्टेशन के पास ही मेट्रो का वल्लभनगर स्टेशन भी है, लेकिन दोनों विभागों के आपसी विवाद के कारण यात्रियों और उनके वाहनों की सुरक्षा का महत्वपूर्ण मुद्दा अधर में लटक गया है, जब तक दोनों प्रशासन मिलकर इस समस्या का समाधान नहीं करते और सीसीटीची नहीं लगाते, तब तक वल्लभनगर परिसर में यात्रियों की सुरक्षा पर खतरा मंडराता रहेगा।






