कॉन्सेप्ट इमेज
Pune News In Hindi: शेयर मार्केट में हर दिन 10 से 20 फीसदी का नफा दिलाने का झांसा देकर नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के साइबर पुलिस ने किया है। इस गिरोह का चायनीज साइबर ठगों से सीधा संबंध है। उनके लिए स्थानीय बैंक एकाउंट उपलब्ध कराने का खुलासा हुआ है।
इस मामले में साइबर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। 150 से 160 नागरिकों से करीब 20 से 25 करोड़ रुपए ठगी की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इस मामले में यश भारत पाटोले (25), यासीर अब्दुल माजिद शेख (34), मोहम्मद सुलतान अहमद (30), माझ अफसर मिर्जा (24), हुसैन ताहीर सोहेल शेख (23) और बाबुराव शिवकिरण मेरु (41) को गिरफ्तार किया गया है।
एका फार्मा कंपनी के प्रोग्रामर को फेसबुक पर शेयर मार्केट में भारी नफा होने वाला विज्ञापन दिखा। इस विज्ञापन के जरिए उन्हें ‘कोटक क्युआईबी’ नामक फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करवाया गया। इस ऐप पर उन्होंने 89 लाख 35 हजार रुपए का निवेश किया। ऐप पर उन्हें 8 करोड़ 71 लाख का मुनाफा हुआ दिखाया गया। लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने का प्रयास किया तो ‘सर्विस टैक्स’ भरने के नाम पर उनसे ठगी की गई।
ये भी पढ़ें :- Mumbai-Pune बने देश के हॉटस्पॉट, 1.5 लाख घर बिके – कीमतों में 20% तक उछाल
इस अपराध में आरोपियों ने कॉसमॉस बैंक के एक एकाउंट का इस्तेमाल किया था। इस एकाउंट से 33 लाख 86 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन होने की जानकारी पुलिस जांच में सामने आई। जांच के दौरान यह एकाउंट ‘ट्रेडिंग गुरु’ नाम से यश पाटोले द्वारा चलाने की जानकारी सामने आई। उन्होंने सांगली के नागरिकों के बैंक एकाउंट का इस्तेमाल किया। इन एकाउंट के जरिए ठगी की रकम विदेशों में क्रिप्टोकरेंसी और USDT के जरिए भेजा गया था।