(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Pimpri Chinchwad News In Hindi: मनपा चुनाव की रगर्मी के बीच पिंपरी-चिंचवड हर में पुलिस अचानक से एक्शन मोड’ में आ गई है।। अवैध शराब बिक्री, देह व्यापार, अवैध स्पा सेंटर, तड़ीपार गुंडे,और हथियार रखने वाले अपराधियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई शुरू की गई है।
शहर भर में छापेमारी, धरपकड़ की मुहिम चल रही है। पुलिस की इस अचानक बढ़ी हुई कार्रवाई को देखकर नागरिकों ने संतोष के साथ-साथ आश्चर्य भी व्यक्त किया है।
चुनाव की घोषणा होते ही शहर अचानक ‘स्वच्छ’ होने लगता है। तड़ीपार गुंडे पकड़े जाते हैं, अवैध शराब जब्त होती है, स्पा सेंटरों पर छापे पड़ते हैं, हथियार बरामद होते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस के पास क्षमता है, व्यवस्था है और जानकारी भी है। – आकाश कांबले, व्यवसायी
यदि आचार संहिता लागू रहते हुए और मतदान के बाद फिर से ‘जैसे थे’ की स्थिति बन जाए, तो ऐसी कार्रवाई का क्या लाभ? शहर के नागरिकों को पुलिस से दिखावटी नहीं, बल्कि सतत, निर्भीक और निष्पक्ष कार्रवाई की अपेक्षा है। – दीपक कांबले, सामाजिक कार्यकर्ता
पुणे मनपा चुनाव को लेकर संबंधित कार्यवाही जारी है। चुनाव ड्यूटी को राष्ट्रीय ड्यूटी मानते हुए महाराष्ट्र मनपा अधिनियम की धारा 14 तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की सेवाएं चुनाव कार्य हेतु अधिग्रहित की गई हैं।
इसी क्रम में कर्मचारियों को विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में चुनाव ड्यूटी के लिए उपस्थित रहने के आदेश दिए गए थे, लेकिन कुछ कर्मचारी निर्धारित कार्यालयों में समय पर उपस्थित नहीं हुए। इसकी वजह से चुनाव कार्य में बाधा पैदा हुई।
ये भी पढ़ें :- Pune Municipal Election से पहले कांग्रेस सख्त, समान विचारधारा वाले दलों के साथ जाने का संकेत
कोंढवा-येवलेवाड़ी क्षेत्रीय कार्यालय में चुनाव संबंधी ड्यूटी के लिए नियुक्त सार्वजनिक बांधकाम विभाग की जूनियर इंजीनियर अस्मिता गाडीवडर आदेश के बावजूद ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहीं। इस गंभीर लापरवाही को देखते अधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं