पार्थ पवार (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: महानगरपालिका चुनाव को देखते हुए राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। सत्ताधारी दल खुद के दम पर चुनाव लड़ेगा या गठबंधन के साथ यह फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन भाजपा के साथ-साथ राष्ट्रवादी और शिवसेना की ओर से भी खुद के दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू हो गई है।
खास बात यह है कि प्रभाग रचना घोषित होने के बाद से ही गतिविधियां बढ़ गई हैं। पुणे में अजीत पवार प्रभाग रचना फाइनल होने से पहले राज्य स्तर पर समीकरण बनाने में जुटे हैं। इसी बीच पार्थ पवार का पिंपरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे ठाकरे गुट के नेता के घर भोजन के लिए मौजूद हुए थे। पार्थ पवार सीधे ठाकरे गुट के शहराध्यक्ष के घर भोजन करने पहुंचे, जिससे शहर में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
महापालिका चुनाव को देखते हुए गणेशोत्सव के मौके पर पार्थ पवार शहर के विभिन्न मंडलों को भेट देकर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं। इस दौरान शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के लोकसभा उम्मीदवार और शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे के निवास पर उन्होंने भोजन किया। आगामी चुनावों को देखते हुए पिंपरी का किला फिर से हासिल करने के लिए पार्थ पवार ने मोर्चा बांधना शुरू किया है और उसी का हिस्सा मानकर वाघेरे के घर भोजन कर उन्हें अपनी तरफ खींचने की चाल उन्होंने चली है।
ये भी पढ़ें :- दिसंबर तक शुरू होगा पुणे का डेयरी फार्म फ्लाईओवर, डेडलाइन के बाद भी पूरा नहीं हुआ काम
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की खुद के दम पर चुनाव लड़ने की मांग है। उनका कहना है कि गठबंधन हुआ तो अपने अधिकार वाले प्रभागों में सहयोगी दलों को सीटें देनी पड़ेगी, इसलिए वे अजीत पवार से खुद के दम पर चुनाव लड़ने की ही जिद कर रहे हैं। लेकिन उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने सतर्क रुख अपनाया है। उन्होंने कहा है कि महायुति के सहयोगी दलों से चर्चा के बाद ही अंतिम निर्णय घोषित किया जाएगा।