अंबादास दानवे, शीतल तेजवानी, पार्थ पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Land Scam News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की कंपनी ‘अमीडिया’ द्वारा कोरेगांव पार्क (मुंढवा) में बेची गई 40 एकड़ जमीन से जुड़े फ्रॉड मामले में पुलिस ने शीतल तेजवानी को 3 दिसंबर को गिरफ्तार किया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने 99% मालिकाना हक रखने वाले पार्थ पवार के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सरकार पर निशाना साधा है।
पुणे पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने कोरेगांव पार्क (मुंढवा) में 40 एकड़ जमीन बेचने के आरोपी शीतल तेजवानी को 3 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। तेजवानी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह गिरफ्तारी जांच के दौरान तेजवानी के इस फ्रॉड केस में शामिल होने की बात सामने आने के बाद हुई है।
पार्थ पवार के खिलाफ कार्रवाई न होने पर विपक्षी पार्टियों ने गुस्सा जताया है। महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने इस मामले पर तीखी टिप्पणी की। अंबादास दानवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को लिखा कि “इस मामले में, सेंटर में कंपनी का सिर्फ एक परसेंट मालिक आरोपी के पिंजरे में है, लेकिन 99 परसेंट मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।”
यह भी पढ़ें:- शादी में ऐसा नजारा, डॉक्टर दुल्हन ने मिनटों में बचाई महिला की जान! Video देख आप भी कहेंगे ‘वाह’
शिवसेना यूबीटी के नेता अंबादास दानवे ने महाराष्ट्र सरकार से कई सवालों के जवाब मांगे हैं।
पुण्याच्या जमीन प्रकरणात शीतल तेजवानीला ‘अखेर’ अटक झाली. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आणि बावनकुळे जी, या प्रश्नांची उत्तरे जनता मागते आहे.. १. जमीन देणारी व्यक्ती अटकेत असेल तर मग घेणाऱ्या व्यक्तीला, त्याच्या पार्टनरला अटक का नाही?
२. पार्थ पवार प्रकरणात कंपनीने उत्तर… — Ambadas Danve (@iambadasdanve) December 4, 2025
यह मामला पार्थ पवार की ‘अमीडिया’ कंपनी से जुड़ा हुआ है। तेजवानी की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने ‘अमीडिया’ कंपनी के पार्टनर दिग्विजय पाटिल को भी नोटिस जारी किया है और उनसे पूछताछ की जाएगी। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, इस बीच पार्थ पवार के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है।