सांसद सुप्रिया सुले (सोर्स: सोशल मीडिया)
पुणे: शनिवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल का एक्स अकाउंट हैक हो गया था। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया है कि उनका फोन और व्हाट्सऐप हैक कर लिया गया है। रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बारामती से सांसद सुले ने उनका फोन और व्हाट्सऐप हैक होने का दावा किया। साथ ही उन्होंन इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में की। उन्होंने लोगों से उन्हें मैसेज या फोन न करने का अनुरोध किया। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने लिखा कि “मेरा फोन और व्हाट्सऐप हैक कर लिया गया है। कृपया मुझे मैसेज या फोन न करें। मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा रही हूं।”
Urgent: My phone and WhatsApp have been hacked. Please do not call or text me. I have reached out to the police for help.
— Supriya Sule (@supriya_sule) August 11, 2024
बता दें कि शनिवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल का एक्स अकाउंट हैक हो गया था इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट कर दी थी। एक दिन बाद फिर से एक बड़ी हस्ती का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। हैकर आए दिन राजनेताओं, बॉलीवुड सेलेब्स और बड़ी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करते हैं। सांसद सुप्रिया सुले और अभिनेता अर्जुन रामपाल के पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स के एक्स व अन्य सोशल मीडिया अकांउट हैक हो चुके हैं।
हालांकि कुछ देर बाद सांसद सुप्रिया सुले ने जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मेरा व्हाट्सएप चालू हो गया है। व्हाट्सएप टीम ने इसके लिए हमारी सहायता की। उन्होंने इसके लिए टीम व्हाट्सएप और पुणे ग्रामीण पुलिस को धन्यवाद दिया। साथ उन्होंने अपने चाहने वालों से कहा कि यदि इस बीच किसी ने मुझे मैसेज किया हो तो इस तकनीकी खराबी के कारण उत्तर न दे पाने के लिए मुझे खेद है।
माझे व्हॉट्सॲप सुरू झाले आहे. व्हॉट्सॲप टीमने यासाठी अतिशय मोलाचे सहकार्य केले. याबद्दल टिम व्हॉट्सॲप व पुणे ग्रामीण पोलीसांचे मनापासून आभार. दरम्यानच्या काळात कुणी मेसेज केले असतील तर त्यांना मला या तांत्रिक बिघाडामुळे रिप्लाय करता आला नाही, याबद्दल क्षमस्व 🙏🏻
नागरीकांना माझी…
— Supriya Sule (@supriya_sule) August 11, 2024
इस घटना के बाद सांसद सुप्रिया सुले ने लोगों से अपील की है कि सभी जरूरी सावधानियां बरतने के बाद भी मेरा व्हाट्सऐप हैक हो गया। कृपया हम सभी डिजिटल सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते समय टू फैक्टर वेरिफिकेशन करें। अपना पासवर्ड, ओटीपी किसी को न दें। साथ ही अनजान नंबरों से आए लिंक पर क्लिक न करें। डिजिटल सुरक्षा एक बहुत ही महत्वपूर्ण मामला है और हमें इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए।