(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Pune News In Hindi: आगामी गणेशोत्सव (27 अगस्त से 6 सितंबर) को देखते हुए पुणे पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की तैयारी की है। इस अवसर पर शहर में सात हजार से अधिक पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा में अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करने का निर्णय लिया है।
इसमें मेटल डिटेक्टर गेट, हैंड हेल्ड डिटेक्टर, मेट्रो स्टेशन परिसर में भीड़ नियंत्रण प्रणाली और दंगा नियंत्रण अभ्यास जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं। इस बार पुणे शहर में 3959 सार्वजनिक मंडल गणेशोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। लाखों श्रद्धालु पुणे और ग्रामीण इलाकों के साथ अन्य जिलों व राज्यों से भी दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इसी पृष्ठभूमि पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पत्रकार परिषद में बताया कि गणेशोत्सव निर्विघ्न संपन्न हो, इसके लिए कई स्तरीय बैठकें और विशेष योजना तैयार की गई है।
पुलिस ने अब तक 82 समीक्षा बैठकें, 32 चौक स्तरीय बैठकें, 60 शांति समिति बैठकें और 24 महिला सुरक्षा बैठके आयोजित की हैं। साथ ही मानाचे मंडल, ढोल-ताशा पथक, रोशनाई-ध्वनि यंत्रणा प्रतिनिधि और शासकीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठकों का आयोजन भी किया गया।
फरासखाना क्षेत्र में 20 जग बंदोबस्त, चौकी व थाने स्तर प गश्त मानाच्या मंडल के पास पुलिस सहायता केंद्र और 50 मेटल डिटेक्टर गेट लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस अमलदार (6,286), पुलिस उपायुक्त (10), सहायक आयुक्त (27), पुलिस निरीक्षक (154), विशेष पथक, (14), विस्फोटक खोज पथक (07) भी तैनात रहेंगे।
ये भी पढ़ें :- बाप्पा के स्वागत में लगेगा गड्ढों वाला ब्रेक, बारिश ने की पिंपरी चिंचवड़ की सड़कों की हालत खराब
2 प्रमुख स्थलों पर सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे।