अजित पवार (सौजन्य-एक्स)
Ajit Pawar on Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान कर दिया है। अजित पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना में हुई धोखाधड़ी में हिस्सा बनने वाले पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन पुरुषों से राशि वसूल की जाएगी।
अजित पवार का यह बयान ऐसे समय आया है जब इस योजना के 14,000 पुरुष लाभार्थी होने की बात सामने आई है। लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की सहायता राशि मिलती है तथा पात्रता हेतु निश्चित वार्षिक पारिवारिक आय समेत कुछ शर्तें लगायी गयी हैं। यह योजना पिछले साल अगस्त में शुरू की गई थी।
लाडकी बहिन योजना को नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति सरकार की शानदार जीत के प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है। अजित पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लाडकी बहिन योजना गरीब महिलाओं की मदद के लिए शुरू की गई थी। पुरुषों को इसका लाभार्थी बनाने का कोई कारण नहीं है। हम उन्हें दिया गया पैसा वापस लेंगे। अगर वे सहयोग नहीं करते हैं, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने कहा,‘‘सरकारी नौकरी करने वाली कुछ महिलाएं भी लाभार्थी बन गई थीं, लेकिन हमने उनके नाम हटा दिए। जैसे-जैसे हम योजना के कामकाज की समीक्षा करते रहेंगे, हम ऐसे नाम हटाते रहेंगे।”
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र के 341 PSI बने API, 40 से अधिक को नागपुर में पोस्टिंग, देखें लिस्ट
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ के तहत यदि किसी महिला ने गलती से लाभ लिया हो, तो उससे पैसे वापस नहीं लिए जाएंगे। लेकिन यदि किसी पुरुष ने गलत तरीके से योजना का लाभ उठाया है, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उससे पैसे की वसूली भी की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी व्यक्ति धोखाधड़ी न कर सके। अगर किसी पुरुष ने महिला बनकर इस योजना का लाभ उठाया है, तो यह गंभीर अपराध है और उस पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)